अलवर. जिले में कोरोना के हालात तेजी से बदल रहे हैं. राजस्थान के अन्य शहरों और जिलों में हालात अब सामान्य होने लगे हैं. वहीं, अलवर में अब भी प्रतिदिन 100 से अधिक कोरोना के संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. विशेषज्ञों की मानें तो अलवर राजस्थान के अन्य शहरों से अलग है. यहां आज भी प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग रोजगार के लिए दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश जाते हैं.
अगस्त के शुरुआत के आंकड़ों पर नजर डालें तो जिले में 8.02 प्रतिशत की दर से कोरोना फैला है. जबकि उसके बाद संक्रमण दर 7.02 फीसदी रहा है. ऐसे में साफ है कि कोरोना वायरस कम होने की जगह तेजी से बढ़ रहा है. शहरी क्षेत्र के साथ अब ग्रामीण क्षेत्र में भी हालात खराब होने लगे हैं. अलवर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6500 के आसपास पहुंच चुकी है. इनमें से 75 प्रतिशत से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
पढ़ेंः Corona Update : प्रदेश में कोरोना के 697 नए केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 69,961...अब तक 950 की मौत
चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो जिले में 1 से 15 अगस्त तक 13429 सैंपल लिए गए. जिनमें से 1110 कोरोना पॉजिटिव लोग मिले. इसी तरह से 10 दिन में 1850 सैंपल लिए गए. अलवर जिले में रामगढ़, रैणी और शाहजहांपुर ब्लाक को छोड़कर सभी ब्लॉकों में कोरोना की स्थिति खतरे के निशान से ऊपर है. अलवर राजस्थान के सभी शहरों से अलग है. सीमावर्ती जिला होने के कारण यहां बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन रहता है. अलवर राजस्थान की औद्योगिक राजधानी भी है. यहां की हजारों उद्योग इकाइयों में लाखों लोग काम करते हैं.
पढ़ेंः मृत बच्चे को जिंदा करने का दावा...सच्चाई जान हैरान रह जाएंगे
पॉजिटिव लोगों की बात करे तो बानसूर में 40, बहरोड में 56, भिवाड़ी में 168, खेड़ली में 63, किशनगढ़ बास में 109, कोटकासिम में 18, लक्ष्मणगढ़ में 42, मालाखेड़ा में 45, मुंडावर में 30, राजगढ़ में 35, रामगढ़ में 19, रैणी में सात, शाजापुर में 14 थानागाजी में 20 और तिजारा में 107 मामले अब तक आ चुके हैं. जिले में ज्यादातर ब्लॉक में संक्रमण की दर 5 फीसदी से ज्यादा है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो पहले की तुलना में संक्रमण कम हुआ है.