अलवर. शुक्रवार को नगर परिषद और राजस्थान राज्य स्काउट गाइड की ओर से कोरोना को लेकर जन जागरूकता वाहन रैली निकाली गई. वाहन रैली के माध्यम से आमजन को कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने का संदेश दिया गया. नगर परिषद आयुक्त सोहन सिंह नरूका ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर कोरोना जागरूकता अभियान के तहत यह वाहन रैली निकाली गई है.
पढ़ें: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1794 नए मामले, कुल संक्रमित आंकड़ा 1,95,213 पहुंचा
यह अभियान 30 नवंबर तक चलेगा. जिसमें नगर परिषद द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से एक लाख मास्क लोगों को बांटे जा रहे हैं. जिसमें शहर में 50 पॉइंट बनाकर मास्क का वितरण किया जा रहा है. नगर परिषद की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटकों का भी आयोजन किया जा रहा है. वाहन रैली का भी आयोजन किया जा रहा है.
झुंझुनू में दिव्यांगों ने लिया कोरोना जागरूकता अभियान में भाग
कोरोना जागरूकता कार्यक्रम के तहत समाज कल्याण विभाग की अगुवाई में दिव्यांगों ने वाहन रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया. कलेक्टर यूडी खान ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई कलेक्टर खान ने कहा कि मास्क कोरोना की सबसे बेहतरीन दवा है और वैक्सीन नहीं आने तक मास्क ही कोरोना से बचा सकता है.
कोरोना काल में रक्तदान शिविर का आयोजन
जोधपुर के ओसियां में स्थित राजकीय पीजी कॉलेज के छात्र नेता रहे स्वर्गीय पुखराज डोगीयाल और श्रीराम भूंकर की स्मृति में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने रक्तदान शिविर के साथ साथ महाविद्यालय परिसर में छात्र सेवा केंद्र भवन एवं प्याऊ निर्माण का शिलान्यास भी किया. रक्तदान शिविर में 107 युवाओं ने रक्तदान किया. मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान भोमाराम चौधरी ने कहा कि महाविद्यालय के दो होनहार विद्यार्थियों की याद को चिरस्थाई बनाए रखने के लिए प्याऊ एवं भवन का निर्माण प्रेरणादायक है. कोरोना संक्रमण के चलते रक्तदान का विशेष महत्व है. रक्तदान ही महादान है.