अलवर. केंद्र सरकार की ओर से कृषि कानून के विरोध और रसोई गैस, पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई बढ़ोतरी को लेकर अलवर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शनिवार को जगन्नाथ मंदिर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से लेकर कंपनी बाग शहीद स्मारक तक रैली का आयोजन किया गया. रैली का समापन शहीदी स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर और 2 मिनट का मौन रखकर किया गया.
इस रैली में श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली मौजूद रहे. श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने बताया कि आज के समय देश के हालात बहुत ज्यादा खराब है और करीब 70 दिन पूरे हो चुके हैं. किसान अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं, लेकिन केंद्र सरकार उनसे कोई वार्ता नहीं कर रही है.
धरने के दौरान काफी किसान अपनी कुर्बानी दे चुके हैं, लेकिन सरकार अपनी हठधर्मिता पर उतरी हुई है. वहीं केंद्र सरकार ने महंगाई को बढ़ा दिया है. आज रसोई गैस, डीजल, पेट्रोल पर दाम बढ़ चुके हैं. जिससे आमजन त्रस्त है. डीजल-पेट्रोल 100 रुपये से अधिक हो गया है. केंद्र सरकार को डीजल पेट्रोल और रसोई गैस के दामों में कमी की जानी चाहिए. जिससे आमजन को राहत मिल सके.
पढ़ें- मां ने पैसों के लिए नाबालिग बेटी की 45 साल के व्यक्ति से जबरन शादी करवाई
साथ ही किसानों के लिए जो बिल लेकर आई है. उसको सरकार को वापस लेना चाहिए. सरकार किसानों को टारगेट कर रही है. उसके साथ केंद्र सरकार अभी मजदूरों के लिए भी नया कानून बनाने जा रही है. मजदूरों के हक को कम किया जा रहा है. जिससे मजदूर अपनी आवाज नहीं उठा सकता. उन्होंने कहा कि इस महंगाई और किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों के साथ खड़ी है.