अलवर. जिले में विमंदित बालिका के साथ हुई घटना के विरोध में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. शनिवार को संघर्ष समिति ने जिले को बंद करने का आह्वान किया. दूसरी तरफ जिन लोगों पर इस पूरे मामले में पीड़िता को न्याय दिलवाने की जिम्मेदारी है, वे बाला किला बफर जोन में सफारी का आनंद लेते हुए नजर आए. मंत्री व अधिकारियों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सरकार व मंत्री पीड़िता को न्याय दिलवाने के बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं. पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी भी इस मामले में गंभीरता से जांच पड़ताल करने के दावे कर रहे हैं. इस घटना के विरोध में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. पीड़िता को न्याय दिलवाने के लिए बनाई गई एक संघर्ष समिति ने शनिवार को बंद का आह्वान (Band called for justice to special girl in Alwar) किया. दूसरी तरफ बाला किला बफर जोन में सफारी के नए रूट का आनंद लेते हुए जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम व मंत्री टीकाराम जूली नजर आए.
मंत्री और अधिकारियों का एक साथ एक गाड़ी में सफारी का आनंद लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं. प्रशासन व सरकार की जमकर आलोचना हो रही है. सरकार व प्रशासन पर पहले ही गंभीर आरोप लग चुके हैं. जिस जगह पर पीड़िता सबसे पहले मिली, उसकी सफाई करा दी गई है. साक्ष्य मिटाने के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस पर सरकार के इशारे पर काम करने व घटना को हादसे के रूप देने के आरोप भी लग रहे हैं.