अलवर. राजीव गांधी सामान्य अस्पताल, जनाना अस्पताल और शिशु अस्पताल में कार्यरत सफाई कर्मी और कंप्यूटर ऑपरेटर को कई माह से वेतन नहीं मिला. ऐसे में परेशान कर्मचारियों ने सोमवार को 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया और विरोध जताया. इस दौरान तीनों ही अस्पताल में कामकाज प्रभावित रहा. कार्य बहिष्कार के दौरान कर्मचारियों ने अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन दिया और अपनी समस्या बताई.
बता दें कि अलवर का राजीव गांधी सामान्य अस्पताल राजस्थान का सबसे बड़ा जिला अस्पताल है. इसमें प्रतिदिन 4000 से अधिक मरीजों की ओपीडी रहती है और आसपास के कई जिलों से मरीज इलाज के लिए यहां आते हैं. अस्पताल में करीब डेढ़ सौ सफाई कर्मी और 70 के आसपास कंप्यूटर ऑपरेटर साथ ही अन्य कर्मचारी कार्यरत हैं. जो एक एजेंसी की मदद से अस्पताल में कार्यरत है. मगर सफाई कर्मियों को 3 से 4 माह का वेतन नहीं मिला.
पढ़ेंः अलवर : हरियाणा चुनाव को लेकर राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग
वहीं कंप्यूटर ऑपरेटरों को 2 माह का वेतन नहीं मिला है. बिना वेतन के कर्मचारियों को जीवन यापन करने में खासी परेशानी उठानी पड़ रही है. कई बार कर्मचारी वेतन देने की मांग कर चुके हैं, लेकिन अस्पताल प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. ऐसे में परेशान कर्मचारियों ने सोमवार को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया.
पढ़ेंः अलवर : अज्ञात ट्रोले ने मारी बाइक को टक्कर, दो घायल
इस दौरान कर्मचारियों ने अस्पताल में विरोध प्रदर्शन किया और अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन दिया. इस दौरान कर्मचारियों ने अपनी समस्या प्रमुख चिकित्सा अधिकारी के सामने रखी. कर्मचारी की समस्या सुनकर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील चौहान ने जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिए. साथ ही सभी कार्मिकों को आश्वासन दिलाया. उन्होंने कहा कि 2 दिनों के अंदर सभी कर्मचारियों को वेतन मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि यह दिक्कत क्यों हुई इसकी भी जांच कराई जाएगी.