अलवर. शहर के दिल्ली दरवाजा में रहने वाले दो बच्चे इन दिनों पेट भरने के लिए सब्जी बेच रहे हैं. कुछ साल पहले पिता की मौत हो गई, ऐसे में मां घर में काम करती है. घर का बड़ा बच्चा एक गारमेंट की दुकान पर नौकरी करता है.
बता दें, कि लॉकडाउन के दौरान मां और बड़े बच्चे का रोजगार छूट गया है. ऐसे में दोनों बच्चे मजबूरी में पेट भरने के लिए गली-गली रिक्शा चलाकर सब्जी बेच रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने गलियों में घूमते हुए इन बच्चों को देखा. इस पर दोनों से बात की इनमें एक की उम्र 15 साल है, तो दूसरे की उम्र 11 साल के आसपास है. दोनों ने कहा कि घर में कोई कमाने वाला नहीं है. लॉकडाउन के दौरान 5 किलो राशन किसी की तरफ से मिला था, लेकिन वो भी अब समाप्त हो चुका है. ऐसे में पेट भरने के लिए पैसे की आवश्यकता है. इसलिए मजबूरी में रिक्शा किराए पर लेकर दोनों भाई सब्जी बेच रहे हैं.
पढ़ेंः रियलिटी चेक: अलवर में दुकानों पर कम पहुंच रहा गेहूं, सामने आई ये बात...
हजारों सैकड़ों संस्थाएं जरूरतमंद का पेट पढ़ने का दावा कर रही है. सरकार और प्रशासन की तरफ से भी लगातार दावे किए जा रहे हैं, इन सब दावों के बीच अलवर में यह बच्चे सरकार और प्रशासन के सभी दावों को झुठलाते हुए नजर आ रहे हैं. इस तरह के हालात एक परिवार के नहीं है. अलवर में ऐसे सैकड़ों परिवार हैं जो पुराने मोहल्लों की गलियों में रहते हैं और दो वक्त की रोटी के लिए लगातार जद्दोजहद कर रहे हैं.