अलवर. हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बर्फबारी का असर अब अलवर में नजर आने लगा है. जिले में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं सर्दी बढ़ने से बुजुर्ग बच्चों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
जिले में शुक्रवार को दिन भर बादल छाए रहे और ठंडी हवा चली. सुबह और शाम के तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अधिकारियों की माने तो आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. शुक्रवार के तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया है. इसका असर लोगों के रहन-सहन पर भी नजर आने लगा है. बाजारों में गर्म कपड़ों की खरीदारी में बढ़ोतरी हुई है.
यह भी पढ़ें. अलवरः पशुओं में फैली बीमारी, जिला टीम पहुंची मौके पर
वहीं लोग दिनभर अब गर्म कपड़े पहनने लगे हैं. शहर के ज्यादातर पार्क खाली नजर आए. वैसे आमतौर पर पार्कों में बच्चों और लोगों की भीड़ रहती है. लेकिन अचानक मौसम में बदलाव से जिले का मौसम सर्द भरा सुहाना हुआ है. मौसम में बदलाव के साथ ही अलवर में पर्यटकों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है. सर्दी के मौसम में अलवर में पर्यटन सीजन रहता है. तो वहीं बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिए अलवर आते हैं.