अलवर. शहर के एनईबी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोना बिहार इलाके में देर रात चोरों ने एक बंद मकान को अपना निशाना बनाया. चोरों ने घर में रखी 4 लाख की नकदी, सोने-चांदी के गहने, फर्म की चेक बुक सहित अन्य सामान पर हाथ साफ कर (Theft incident in Alwar) दिया. पड़ोसियों ने चोरी की जानकारी चंडीगढ़ घूमने गए मकान मालिक को दी. इस पर मकान मालिक धर्मवीर भाटी ने अपने भांजे सतनाम को मौके पर भेजा. सूचना पर एनईबी थाना पुलिस मौके पर पहुंची व जांच शुरू की.
सतनाम ने बताया कि मकान मालिक घूमने के लिए चंडीगढ़ गए हुए हैं. देर रात चोरों ने बंद मकान के ताले तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. सूचना पर यहां आकर देखा तो मकान का मुख्य दरवाजा खुला था. मकान के ताले टूटे हुए मिले. अलमारी के रैक खुली हुई थी. इसमें रखे फर्म के साइन किए चेक सहित खाली चेक गायब थे. इसके अलावा करीब 4 लाख की नगदी, गहने व अन्य सामान भी गायब है. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. इस मामले में अभी तक कोई एफआईआर भी दर्ज नहीं हुई है.
पढ़ें: बाड़मेर: बंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना, चांदी के बर्तन और सिक्के किए पार