रामगढ़ (अलवर). क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर के साथ मारपीट करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि रामगढ़ सीएचसी पर कार्यरत डॉ. निशांत शर्मा के साथ बीते एक अक्टूबर को दो बाइक सवार युवकों ने बाइक स्टैंड पर खड़ी करने के विवाद में मध्यस्थता करने पर मारपीट किया था.
वहीं, इस घटना के बाद निशांत शर्मा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी पुलिस ने दोनों युवकों को पहले तो शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया. वहीं उसके बाद दोनों को छोड़ दिया था. दूसरे दिन डॉक्टर ने दोबारा राजकार्य में बाधा और मेडिकल एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद रामगढ़ व्यापार संघ, रामगढ़ ब्राह्मण समाज और डाक्टरों के दबाव पर एसडीएम के निर्देश पर फिर से रिपोर्ट दर्ज की गई.
पढ़े: टैंपो की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, पत्नी घायल
वहीं, इतना करने के बावजूद भी अपराधियों को गिरफ्तार नहीं करने पर रामगढ़ ब्लॉक के सभी डाक्टरों ने रोजाना दो घंटे तक कार्य बहिष्कार करने लगे. ऐसे में बहिष्कार के तीसरे दिन रामगढ़ पुलिस द्वारा हाकमद्दीन और उमरदीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.