अलवर. रविवार को नेक कमाई संस्था के एक कार्यक्रम में अलवर पहुंचे प्रदेश सरकार (cabinet minister Tikaram Julie visit Alwar) में कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने लोगों से गीतानंद शिशु अस्पताल (वार्ड का दर्जा प्राप्त) को अस्पताल का दर्जा दिलाने की बात कही साथ ही कहा कि जल्द ही अलवर में दूसरे मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य भी शुरू होगा.
पढ़ें-Behror gang rape case : सरकार ने नीमराणा के मामले में तुरंत बनाई एसआईटी : टीकाराम जूली
अब अलवर में होंगे दो मेडिकल काॅलेज-
कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि अलवर में दो सरकारी मेडिकल कॉलेज होंगे. मेडिकल कॉलेज शुरू होने से अलवर के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी. उनको गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए दूसरे शहरों और राज्यों में जाने की आवश्यकता नहीं होगा. इसके अलावा आसपास के जिलों के लोग भी इलाज के लिए अलवर आ सकेंगे. अलवर के सामान्य अस्पताल पर मरीजों का खासा दबाव रहता है.