अलवर. जिले में व्याख्याता परीक्षा देने आए परीक्षार्थी की रोडवेज बस के नीचे आने से मौत (Bus crushed the youth in Alwar) हो गई. हादसे की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एंबुलेस से सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया.
मृतक के मामा सुंदरलाल मीणा ने बताया कि वह अपने भांजे सुनील (22) के साथ व्याख्याता भर्ती परीक्षा देने अलवर आए थे. सुनील का सेंटर ढाई पेड़ी व उनका सेंटर शिवाजी पार्क के एक स्कूल में पड़ा था. परीक्षा खत्म होने के बाद वह अपने घर रामजी का गवाड़ा अजबगढ़ के लिए बस में बैठे. इसी दौरान ढाई पेड़ी के पास उसने बस को रुकवा कर अपने भांजे को बस में चढ़ने के लिए हाथ दिया. इतने में ही बस चालक ने बस आगे बढ़ा दिया. जिससे झटका खाकर वो नीचे गिर गया और बस के पहिए के नीचे आ गया.
बस में बैठी सवारियों ने शोर मचाया, लेकिन तब तक बस का पहिया सुनील के ऊपर चढ़ चुका था. हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मामले की सूचना अरावली विहार थाना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मामले की सूचना परिजनों को दी गई. कुछ घंटों में परिजन मौके पर पहुंचे. परिजनों के आने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने तके बाद शव परिजनों को सौंप दिया. साथ ही पुलिस ने बस को जब्त कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.