ETV Bharat / city

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई चोरी - अलवर चोरी मामला

अलवर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में स्थित शहरी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में 2 बार फिर से चोरी की घटना सामने आई है. जिसके बाद घटना की सूचना मिलने पर शिवाजी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. चोर मौके से कई सामान लेकर फरार हो गए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपोयों की तलाश कर रही है.

rajasthan news, alwar news
चोरों ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चोरी की वारदात को दिया अंजाम
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 7:31 PM IST

अलवर. शहर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र अंतर्गत शहरी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में 2 महीने बाद फिर चोरी की वारदात हुई और चोर काफी सामान ले जाने में सफल रहे. इसकी सूचना बुधवार की सुबह पुलिस को दी गई. सूचना के बाद शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को बुला कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस की ओर से चिकित्सालय के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की तलाश की जा रही है.

चोरों ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चोरी की वारदात को दिया अंजाम

चिकित्सा केंद्र में कार्यरत जन स्वास्थ्य प्रबंधक आसिम खान ने बताया कि शाम को चिकित्सा केंद्र का ताला लगाकर सारा स्टाफ यहां से चला गया था. सुबह जब सफाई कर्मी लक्ष्मी देवी चिकित्सा केंद्र आई तो उन्हें ताले टूटे हुए मिले. बाद में जब सारा सामान की जांच की गई तो स्वास्थ्य केंद्र से बहुत सामान गायब मिला. जिसमें स्टोर में रखें दो ग्लूकोमीटर, सैनिटाइजर, मास्क और बीपी नापने की मशीन नहीं मिली. तुरंत मामले की सूचना शिवाजी पार्क थाने को दी गई. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर आई.

पढ़ें- थानागाजी गैंगरेप केस में कोर्ट के फैसले पर पीड़िता के परिजन बोले, 'समाज के तानों से थे परेशान, अब मिला नया जीवन'

आसिम खान ने बताया कि 2 महीने पहले भी इस चिकित्सा केंद्र में सीसीटीवी कैमरे और एलईडी चोर चोरी कर ले गए थे. उन्होंने कहा कि इस चिकित्सा केंद्र में 8 से 9 बार चोरी हो चुकी है, लेकिन सिर्फ एक बार चोर पकड़े गए हैं और कुछ सामान भी उनसे बरामद हुआ था, लेकिन उसके अलावा कोई चोर आज तक नहीं पकड़ा गया और ना ही माल बरामद हो सका. उन्होंने कहा चोरों के हौसले काफी बुलंद हैं और वो चिकित्सा केंद्र को बार-बार निशाना बनाते हैं.

अलवर. शहर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र अंतर्गत शहरी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में 2 महीने बाद फिर चोरी की वारदात हुई और चोर काफी सामान ले जाने में सफल रहे. इसकी सूचना बुधवार की सुबह पुलिस को दी गई. सूचना के बाद शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को बुला कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस की ओर से चिकित्सालय के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की तलाश की जा रही है.

चोरों ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चोरी की वारदात को दिया अंजाम

चिकित्सा केंद्र में कार्यरत जन स्वास्थ्य प्रबंधक आसिम खान ने बताया कि शाम को चिकित्सा केंद्र का ताला लगाकर सारा स्टाफ यहां से चला गया था. सुबह जब सफाई कर्मी लक्ष्मी देवी चिकित्सा केंद्र आई तो उन्हें ताले टूटे हुए मिले. बाद में जब सारा सामान की जांच की गई तो स्वास्थ्य केंद्र से बहुत सामान गायब मिला. जिसमें स्टोर में रखें दो ग्लूकोमीटर, सैनिटाइजर, मास्क और बीपी नापने की मशीन नहीं मिली. तुरंत मामले की सूचना शिवाजी पार्क थाने को दी गई. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर आई.

पढ़ें- थानागाजी गैंगरेप केस में कोर्ट के फैसले पर पीड़िता के परिजन बोले, 'समाज के तानों से थे परेशान, अब मिला नया जीवन'

आसिम खान ने बताया कि 2 महीने पहले भी इस चिकित्सा केंद्र में सीसीटीवी कैमरे और एलईडी चोर चोरी कर ले गए थे. उन्होंने कहा कि इस चिकित्सा केंद्र में 8 से 9 बार चोरी हो चुकी है, लेकिन सिर्फ एक बार चोर पकड़े गए हैं और कुछ सामान भी उनसे बरामद हुआ था, लेकिन उसके अलावा कोई चोर आज तक नहीं पकड़ा गया और ना ही माल बरामद हो सका. उन्होंने कहा चोरों के हौसले काफी बुलंद हैं और वो चिकित्सा केंद्र को बार-बार निशाना बनाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.