बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर में कोटपूतली स्टैंड नारायणपुर तिराहे के पास एक बोलेरो गाड़ी के ड्राइवर ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए तेज स्पीड से सड़क किनारे एक मोची, एक समोसा वाला, एक राहगीर सहित चार लोगों को कुचल दिया. जिसमें मातादीन मोची की मौत हो गई, वहीं तीन लोगों की हालत गंभीर है. सभी घायलों को कोटपुतली के लिए रेफर कर दिया गया है.
बता दें कि नारायणपुर किराए पर सड़क किनारे एक मोची अपनी रोजी-रोटी कमाता था, लेकिन आज एक बोलेरो के ड्राइवर ने लापरवाही के चलते चार लोगों को ट्रैक्टर की चपेट में ले लिया. जिसमें एक राहगीर व्यक्ति अपना बिजली का बिल जमा कराने ऑफिस जा रहा था. वहीं दूसरा व्यक्ति समोसा कचोरी बना कर अपना गुजारा करता था. चौथा पढ़ने वाला युवक था जो कि बानसूर पढ़ने आया था. चारों लोगों को बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी जिसमें मोची मातादीन कोटपूतली जाते समय मौत हो गई. घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है.
पढ़ें- अलवर: दो कारों के बीच टक्कर में पति की मौत, पत्नी और पिता गंभीर घायल
गौरतलब है कि बानसूर में अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए और बानसूर में जाम की स्थिति से निजात पाने के लिए 112 नंबर पुलिस की गाड़ी को लगाया गया है लेकिन 112 नंबर पर लगे पुलिसकर्मी गाड़ी से नीचे तक नहीं उतरते जिससे कि बानसूर में आए दिन हादसे में मारपीट की घटनाएं सामने आती है और पुलिस ऐसी घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है. वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. फिलहाल पुलिस ने बोलेरो जब्त कर ली है और मामले की जांच कर रही है.