अलवर. तिजारा फाटक पुलिया के समीप शनिवार सुबह जीवनधारा ब्लड बैंक में गुरु हरगोबिंद साहब जी के प्रकाश पर्व पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए नगर कीर्तन सेवा जत्था, खालसा सेवा दल, ए बिग ड्रीम फाउंडेशन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर के आयोजन पर सिख समाज के लोग मौजूद रहे और सभी सिख समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया.
इस रक्तदान शिविर में अभी तक 30 यूनिट रक्तदान किया जा चुका है और रक्तदान की प्रक्रिया चल रही है. हरमीत सिंह मेहंदीरत्ता ने बताया कि गुरु हरगोविंद साहब जी के प्रकाश पर्व और कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि हमें पता लगा कि अलवर के सरकारी अस्पताल और ब्लड बैंकों में खून की खासी कमी चल रही है. इसलिए शनिवार को गुरु हरगोबिंद जी के प्रकाश पर्व पर हमने रक्तदान शिविर का आयोजन किया.
पढ़ेंः एक करोड़ का जुआ खेलते 17 लोग गिरफ्तार, 6 लग्जरी कार जब्त
उन्होंने बताया कि कोराना महामारी को देखते हुए खून की कमी हो रही है और मनुष्य की भलाई के लिए सिख समुदाय की ओर से रक्तदान किया जा रहा है. कोरोनावायरस के दौरान हुए लॉकडाउन में सिख समुदाय और गुरुद्वारे की ओर से गरीब असहाय और श्रमिकों के लिए लगातार लंगर चाय नाश्ते की व्यवस्था भी की गई थी. इसलिए इस कोरोना महामारी के दौरान हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए. जिससे लोगों को समय पर रक्त आसानी से मिल सके.