अलवर. देश के गृहमंत्री अमित शाह के करीबी और भाजपा के कद्दावर नेता भूपेंद्र यादव शुक्रवार को अलवर पहुंचे. उन्होंने गहलोत सरकार पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि, राजस्थान का बजट दिशाहीन है. इससे किसी भी वर्ग को कोई फायदा नहीं पहुंचा है. इस मौके पर शहर विधायक संजय शर्मा अलवर की जिला अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में नेता मौजूद रहे.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राजस्थान सरकार को पूरा पैसा दे रही है. जीएसटी के माध्यम से देश को बेहतर टैक्स मिलने लगा है. इसके अलावा केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना, जल संचयन योजना सहित अन्य योजनाएं चलाई जा रही हैं. फिर भी हाल ही में राजस्थान के बजट को देखकर लगता है कि, सरकार के पास ना तो कोई नीति है ना ही कोई दिशा है.
पढ़ें. स्पेशल रिपोर्ट : सांगोद CHC की हालत डिस्पेंसरी से भी बदतर, बुनियादी सुविधाओं को तरस रहे मरीज
सरकार आपसी लड़ाई में ही उलझ कर रह गई है. खास तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जो प्रदेश के विकास और हित में सोचने की जगह सचिन पायलट का कद कम करने में लगे हुए हैं. जिससे राजस्थान की जनता का नुकसान हो रहा है. शहरी निकायों और ग्रामीण क्षेत्र में लोगों के हित के लिए भाजपा लगातार लड़ाई लड़ रही है.