अलवर. शहर के 2 मंडलों में शनिवार को प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए गए, जहां भाजपा पदाधिकारियों ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. शहर विधायक संजय शर्मा ने कहा कि पार्टी समय-समय पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित करती है. 1 साल में या 2 साल में प्रशिक्षण शिविर जरूर आयोजित किए जाते हैं. इस कड़ी में मंडल स्तर पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इन शिविरों में जनसंघ के समय से लेकर अब तक के पार्टी कार्यकर्ताओं के संघर्ष के साथ ही पार्टी की रीति-नीति सहित प्रधानमंत्री मोदी की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के तौर तरीके कार्यकर्ताओं को बताए जा रहे हैं. ऐसे में कार्यक्रमों से कार्यकर्ताओं के बीच परिवार की भावना आती है. जो नए कार्यकर्ता संगठन से जुड़ रहे हैं, उनके ऊपर कहते हुए मुझे फक्र है और गर्व भी है.
पढ़ें : भरतपुर के इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट पर है विशेष फोकस - डॉ. सुभाष गर्ग
क्योंकि भारतीय जनता पार्टी संगठनात्मक रूप से विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. इसमें जो नए कार्यकर्ता जुड़ते हैं उनको भी प्रशिक्षण दिया जाता है और पुराने कार्यकर्ता व नए कार्यकर्ता जब आपस में एक दूसरे के साथ बैठते हैं तो परिवार की भावना उत्पन्न होती है. विधायक ने कहा कि यह कार्यक्रम हमारे पूरे जिले में आयोजित किया जा रहा है.