ETV Bharat / city

ज्ञानवापी पर कमेंट पड़ा भारी, अलवर की भाजपा नेता को 56 टुकड़े करने की धमकी - अलवर की भाजपा नेता को धमकी

अलवर की भाजपा नेता को ज्ञानवापी को लेकर सोशल मीडिया पर कमेंट (threat letter to alwar BJP leader) करना भारी पड़ गया. भाजपा नेता चारुल अग्रवाल को एक धमकी भरा पत्र मिला है जिसमें सिर तन से जुदा करने के साथ ही 56 टुकड़े करने की धमकी मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 8:19 PM IST

अलवर. जिले की भाजपा नेता चारुल अग्रवाल को ज्ञानवापी को लेकर सोशल मीडिया पर कमेंट करना भारी पड़ गया है. चारुल को अपनी सोसाइटी के लिफ्ट के पास धमकी भरा पत्र (threat letter to alwar BJP leader) मिला है. इसमें धमकी देने वाले ने चारुल का सिर कलम कर 56 टुकड़े करने की धमकी दी है. इस पर भाजपा नेता ने मामले की सूचना पुलिस को दी है. पुलिस ने मामले की जांच कर रही है.

चारुल ने बताया कि उन्होंने B.SC. संभल (UP) और M.SC मुरादाबाद से किया है. उसके बाद IIT दिल्ली से M.Tech. किया है. अभी वह अलवर के शालीमार आवास योजना एक्सटेंशन में टावर नंबर 3 में रहती हैं. सोमवार सुबह 7.45 बजे जब वो बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए फ्लैट के बाहर निकलीं तो लिफ्ट के पास लिफाफे में एक पत्र मिला है.

पत्र में उनको जान से मारने की धमकी देते हुए कहा गया है कि 25 सितंबर आखिरी तारीख (25 september last date given in letter) है. पत्र में यह भी लिखा था कि ज्ञानवापी हमारा है, हमारी ही रहेगा. हमारे मजहब को लेकर पोस्ट लिखोगी तो वही हाल होगा जो उदयपुर में कन्हैयालाल का हुआ था. ध्यान रख, गुस्ताख ए रसूल की एक सजा, सर तन से जुदा. इसके साथ ही लिखा था कि तुम्हारे 56 टुकड़े कर दिए जाएंगे.

भाजपा नेता को 56 टुकड़े करने की धमकी

पढ़ें. सॉफ्टवेयर इंजीनियर को सिर तन से जुदा करने की धमकी, धर्म परिवर्तन कराने को कहा

पढ़ें. Threat Letter To Priest: हनुमान मंदिर के पुजारी के नाम पूर्व पुजारी ने ही चस्पा किया था धमकी भरा पत्र, आरोपी और उसकी पत्नी गिरफ्तार

चारुल अग्रवाल ने कहा कि उसने ज्ञानवापी को लेकर सामान्य पोस्ट डाला था. चारुल ने बताया कि 13 सितम्बर को फेसबुक पर ज्ञानवापी को लेकर उसने एक पोस्ट (Bjp leader comment on Gyanvapi Mosque) डाला था. इसके बाद 19 सितंबर को उन्हें जान से मारने की धमकी मिली और 25 सितंबर को उनकी आखिरी तारीख भी बताई गई है.

पढ़ें. Nupur Sharma Row: नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट डालना दोस्तों को गुजरा नागवार, दी जान से मारने की धमकी

इस पर चारुल के पति जितेंद्र ने मामले की सूचना 100 नंबर पर दी. कुछ देर में पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ कर जांच शुरू की. इस संबंध में सोसाइटी में भी लोगों से पूछताछ की गई है. वहीं चारुल और उसके परिवार ने पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की गुहार की है. इस पत्र के मिलने के बाद परिवार खासा डरा हुआ है. उनकी मांग है कि उन्हें पुलिस सुरक्षा मिलनी चाहिए. धमकी मिलने के बाद बीजेपी के स्थानीय नेता भी चारुल के घर पहुंचे और जानकारी ली. चारुल के पति जितेंद्र का मत्स्य उद्योग में कारोबार है और वह एक औद्योगिक इकाई चलाते हैं.

अलवर. जिले की भाजपा नेता चारुल अग्रवाल को ज्ञानवापी को लेकर सोशल मीडिया पर कमेंट करना भारी पड़ गया है. चारुल को अपनी सोसाइटी के लिफ्ट के पास धमकी भरा पत्र (threat letter to alwar BJP leader) मिला है. इसमें धमकी देने वाले ने चारुल का सिर कलम कर 56 टुकड़े करने की धमकी दी है. इस पर भाजपा नेता ने मामले की सूचना पुलिस को दी है. पुलिस ने मामले की जांच कर रही है.

चारुल ने बताया कि उन्होंने B.SC. संभल (UP) और M.SC मुरादाबाद से किया है. उसके बाद IIT दिल्ली से M.Tech. किया है. अभी वह अलवर के शालीमार आवास योजना एक्सटेंशन में टावर नंबर 3 में रहती हैं. सोमवार सुबह 7.45 बजे जब वो बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए फ्लैट के बाहर निकलीं तो लिफ्ट के पास लिफाफे में एक पत्र मिला है.

पत्र में उनको जान से मारने की धमकी देते हुए कहा गया है कि 25 सितंबर आखिरी तारीख (25 september last date given in letter) है. पत्र में यह भी लिखा था कि ज्ञानवापी हमारा है, हमारी ही रहेगा. हमारे मजहब को लेकर पोस्ट लिखोगी तो वही हाल होगा जो उदयपुर में कन्हैयालाल का हुआ था. ध्यान रख, गुस्ताख ए रसूल की एक सजा, सर तन से जुदा. इसके साथ ही लिखा था कि तुम्हारे 56 टुकड़े कर दिए जाएंगे.

भाजपा नेता को 56 टुकड़े करने की धमकी

पढ़ें. सॉफ्टवेयर इंजीनियर को सिर तन से जुदा करने की धमकी, धर्म परिवर्तन कराने को कहा

पढ़ें. Threat Letter To Priest: हनुमान मंदिर के पुजारी के नाम पूर्व पुजारी ने ही चस्पा किया था धमकी भरा पत्र, आरोपी और उसकी पत्नी गिरफ्तार

चारुल अग्रवाल ने कहा कि उसने ज्ञानवापी को लेकर सामान्य पोस्ट डाला था. चारुल ने बताया कि 13 सितम्बर को फेसबुक पर ज्ञानवापी को लेकर उसने एक पोस्ट (Bjp leader comment on Gyanvapi Mosque) डाला था. इसके बाद 19 सितंबर को उन्हें जान से मारने की धमकी मिली और 25 सितंबर को उनकी आखिरी तारीख भी बताई गई है.

पढ़ें. Nupur Sharma Row: नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट डालना दोस्तों को गुजरा नागवार, दी जान से मारने की धमकी

इस पर चारुल के पति जितेंद्र ने मामले की सूचना 100 नंबर पर दी. कुछ देर में पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ कर जांच शुरू की. इस संबंध में सोसाइटी में भी लोगों से पूछताछ की गई है. वहीं चारुल और उसके परिवार ने पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की गुहार की है. इस पत्र के मिलने के बाद परिवार खासा डरा हुआ है. उनकी मांग है कि उन्हें पुलिस सुरक्षा मिलनी चाहिए. धमकी मिलने के बाद बीजेपी के स्थानीय नेता भी चारुल के घर पहुंचे और जानकारी ली. चारुल के पति जितेंद्र का मत्स्य उद्योग में कारोबार है और वह एक औद्योगिक इकाई चलाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.