ETV Bharat / city

Biometric Attendance: बीएड कॉलेजों में बायोमेट्रिक सिस्टम से होगी अटेंडेंस, ऑनलाइन किया जाएगा विद्यार्थियों का रिकॉर्ड - Convocation Of Matsya University

अब बीएड कॉलेजों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की अटेंडेंस बायोमेट्रिक से (Biometric Attendance in Bed colleges) होगी. इससे विद्यार्थियों की उपस्थिति को लेकर स्थिति स्पष्ट रहेगी. यह जानकारी उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने दी. उन्होंने कहा कि फर्जीवाड़ा रोकने के लिए विश्वविद्यालय से पास होने वाले छात्रों का रिकॉर्ड ऑनलाइन किया जाएगा. इसके लिए सॉफ्टवेयर डेवलप किया जा रहा है.

Biometric Attendance in Bed colleges
बीएड कॉलेजों में बायोमेट्रिक सिस्टम से होगी अटेंडेंस
author img

By

Published : Mar 28, 2022, 5:01 PM IST

Updated : Mar 28, 2022, 11:12 PM IST

अलवर. मत्स्य विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने कहा बीएड कॉलेजों में पढ़ाई करने वाले छात्रों की अब बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगेगी. इसके अलावा विश्वविद्यालयों में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए विश्वविद्यालय से पास होने वाले छात्रों का रिकॉर्ड ऑनलाइन किया (Online record of university students in Rajasthan) जाएगा. इसके लिए सॉफ्टवेयर डेवलप किया जा रहा है.

यादव ने कहा कि प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के प्रयास किए जा रहे हैं. सरकार ने नए कॉलेज खोले हैं. अलवर जिले में ही 7 नए कॉलेज खोले गए हैं. उन्होंने कहा कि आए दिन कुछ निजी विश्वविद्यालयों द्वारा गड़बड़ी की शिकायतें मिलती हैं. गड़बड़ी रोकने के लिए एक नया सिस्टम डिवेलप किया जा रहा है. सरकार के स्तर पर एक सॉफ्टवेयर बनाया जा रहा है. इसमें स्नातक व स्नातकोत्तर के सभी विषयों के छात्रों की डिग्री व मार्कशीट ऑनलाइन रहेगी. ऐसे में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं हो सकेगी. साथ ही कॉलेजों में शिक्षा के स्तर को बेहतर करने के लिए कई नवाचार भी किए जा रहे हैं.

बीएड कॉलेजों में बायोमेट्रिक सिस्टम से होगी अटेंडेंस, ऑनलाइन किया जाएगा विद्यार्थियों का रिकॉर्ड

पढ़ें: M.ED डिग्रीधारी युवाओं के लिए सरकारी नौकरी नहीं, फैकल्टी के अभाव में पांच B.ED कॉलेज भी बंद

उन्होंने कहा कि बीएड कॉलेज में छात्रों के नहीं जाने की शिकायतें मिलती हैं. ऐसे में बीएड कॉलेजों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस की व्यवस्था जल्द शुरू होगी. शिक्षा मंत्री ने बात ही बातों में कहा कि लोग सिफारिश लेकर आते हैं, तो उनको मानना भी पड़ता है. उन्होंने सीकर-अलवर की कई प्राइवेट विश्वविद्यालयों का नाम लेते हुए कहा कि गड़बड़ी के मामले सामने आए थे. जिसके बाद सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं. सरकार आवश्यकता के अनुसार कॉलेज खोल रही है. भाजपा सरकार केवल घोषणाएं करती है, लेकिन गहलोत सरकार ने जो वादे जनता से किए हैं, उन सभी वादों को पूरा किया है.

अलवर. मत्स्य विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने कहा बीएड कॉलेजों में पढ़ाई करने वाले छात्रों की अब बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगेगी. इसके अलावा विश्वविद्यालयों में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए विश्वविद्यालय से पास होने वाले छात्रों का रिकॉर्ड ऑनलाइन किया (Online record of university students in Rajasthan) जाएगा. इसके लिए सॉफ्टवेयर डेवलप किया जा रहा है.

यादव ने कहा कि प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के प्रयास किए जा रहे हैं. सरकार ने नए कॉलेज खोले हैं. अलवर जिले में ही 7 नए कॉलेज खोले गए हैं. उन्होंने कहा कि आए दिन कुछ निजी विश्वविद्यालयों द्वारा गड़बड़ी की शिकायतें मिलती हैं. गड़बड़ी रोकने के लिए एक नया सिस्टम डिवेलप किया जा रहा है. सरकार के स्तर पर एक सॉफ्टवेयर बनाया जा रहा है. इसमें स्नातक व स्नातकोत्तर के सभी विषयों के छात्रों की डिग्री व मार्कशीट ऑनलाइन रहेगी. ऐसे में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं हो सकेगी. साथ ही कॉलेजों में शिक्षा के स्तर को बेहतर करने के लिए कई नवाचार भी किए जा रहे हैं.

बीएड कॉलेजों में बायोमेट्रिक सिस्टम से होगी अटेंडेंस, ऑनलाइन किया जाएगा विद्यार्थियों का रिकॉर्ड

पढ़ें: M.ED डिग्रीधारी युवाओं के लिए सरकारी नौकरी नहीं, फैकल्टी के अभाव में पांच B.ED कॉलेज भी बंद

उन्होंने कहा कि बीएड कॉलेज में छात्रों के नहीं जाने की शिकायतें मिलती हैं. ऐसे में बीएड कॉलेजों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस की व्यवस्था जल्द शुरू होगी. शिक्षा मंत्री ने बात ही बातों में कहा कि लोग सिफारिश लेकर आते हैं, तो उनको मानना भी पड़ता है. उन्होंने सीकर-अलवर की कई प्राइवेट विश्वविद्यालयों का नाम लेते हुए कहा कि गड़बड़ी के मामले सामने आए थे. जिसके बाद सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं. सरकार आवश्यकता के अनुसार कॉलेज खोल रही है. भाजपा सरकार केवल घोषणाएं करती है, लेकिन गहलोत सरकार ने जो वादे जनता से किए हैं, उन सभी वादों को पूरा किया है.

Last Updated : Mar 28, 2022, 11:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.