अलवर. शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत ढाई पैड़ी के समीप बाढ़ का बाग के पास केन्ट्रा ने गुरुवार शाम एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मृतक का शव चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां शुक्रवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
जानकारी के अनुसार मृतक ललित कुमार पुत्र रोडमल बनिया का बाग जयपुर रोड का रहने वाला था. ललित उमरेड से शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से अकेला अपने घर आ रहा था. अचानक ढाई पेड़ी के समीप बाढ़ का बाग के पास केन्ट्रा ने टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक ललित बारबर ( बाल काटने का काम) काम करता है और मृतक के दो बच्चे हैं. फिलहाल पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने कंट्रा को जब्त कर लिया और ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
पढ़ें- नागौरः अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो बाइक सवार स्कूली छात्र की मौत, 1 घायल
सदर थाना एएसआई दलबीर सिंह ने बताया कि मृतक ललित कुमार का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. केन्ट्रा को मौके पर ही जब्त कर लिया गया है, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया. वहीं चालक की तलाश की जा रही है.