ETV Bharat / city

Rajasthan Board Exam में बड़ी लापरवाही, 7:30 बजे से थी परीक्षा लेकिन 8 बजे खुला गेट - Alwar Latest News

अलवर में 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं (Rajasthan Board Exam) चल रही है. सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर परीक्षाएं शुरू होनी थी, लेकिन नारायणपुर में सुबह 7 बजकर 40 मिनट तक स्कूल नहीं खुला और छात्रों को प्रवेश नहीं दिया गया.

Big Negligence in Rajasthan Board Exam in Alwar
Big Negligence in Rajasthan Board Exam in Alwar
author img

By

Published : Apr 27, 2022, 11:30 AM IST

Updated : Apr 27, 2022, 2:23 PM IST

अलवर. जिले में 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं (Rajasthan Board Exam) चल रही है. इस परीक्षा के दौरान अलवर के नारायणपुर में स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर परीक्षाएं शुरू होनी थी, लेकिन नारायणपुर में सुबह 7 बजकर 40 मिनट तक स्कूल नहीं खुला और छात्रों को प्रवेश नहीं दिया गया. ऐसे में छात्रों के अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही (Big Negligence in Rajasthan Board Exam in Alwar) का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है.

बता दें, 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं सुबह 7 बजकर 30 मिनट से शुरू होती है. इसके लिए 7 बजे से छात्रों को परीक्षा सेंटर में प्रवेश दिया जाता है, लेकिन अलवर के नारायणपुर में शिक्षा विभाग और स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. सुबह 7 बजकर 40 मिनट तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कमरों में ताला लटका रहा. छात्र सुबह 7 बजे से पहले ही स्कूल पहुंच चुके थे, लेकिन स्कूल बंद होने के कारण उन्हें स्कूल में प्रवेश नहीं दिया गया. ऐसे में 8 बजे तक भी परीक्षाएं शुरू नहीं हुई. इसकी जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में अभिभावक स्कूल के गेट पर जमा हो गए और जमकर हंगामा किया. उन्होंने स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की बात कही.

7:30 बजे से थी परीक्षा लेकिन 8 बजे खुला गेट

पढ़ें- आरबीएसई: दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा सम्पन्न, 30 हजार परीक्षक करेंगे उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन

अभिभावकों ने कहा कि स्कूल स्टाफ चाभी नहीं होने तो कभी स्टाफ के स्कूल में नहीं आने का बहाना बनाता रहा. सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर परीक्षाएं शुरू होनी थी, लेकिन 7 बजकर 40 तक स्कूल बंद रहा. 8 बजे तक स्कूल खुला और छात्रों को प्रवेश दिया गया. इस पर स्कूल प्रबंधन ने कहा कि छात्रों को परीक्षा में अतिरिक्त समय दिया जाएगा. मामले की सूचना शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को दी गई. शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों ने मामले की जांच पड़ताल करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में जिन अध्यापक और कर्मचारियों की लापरवाही होगी, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे. इस घटना को लेकर नारायणपुर क्षेत्र के लोगों में खासा रोष है.

अलवर. जिले में 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं (Rajasthan Board Exam) चल रही है. इस परीक्षा के दौरान अलवर के नारायणपुर में स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर परीक्षाएं शुरू होनी थी, लेकिन नारायणपुर में सुबह 7 बजकर 40 मिनट तक स्कूल नहीं खुला और छात्रों को प्रवेश नहीं दिया गया. ऐसे में छात्रों के अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही (Big Negligence in Rajasthan Board Exam in Alwar) का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है.

बता दें, 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं सुबह 7 बजकर 30 मिनट से शुरू होती है. इसके लिए 7 बजे से छात्रों को परीक्षा सेंटर में प्रवेश दिया जाता है, लेकिन अलवर के नारायणपुर में शिक्षा विभाग और स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. सुबह 7 बजकर 40 मिनट तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कमरों में ताला लटका रहा. छात्र सुबह 7 बजे से पहले ही स्कूल पहुंच चुके थे, लेकिन स्कूल बंद होने के कारण उन्हें स्कूल में प्रवेश नहीं दिया गया. ऐसे में 8 बजे तक भी परीक्षाएं शुरू नहीं हुई. इसकी जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में अभिभावक स्कूल के गेट पर जमा हो गए और जमकर हंगामा किया. उन्होंने स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की बात कही.

7:30 बजे से थी परीक्षा लेकिन 8 बजे खुला गेट

पढ़ें- आरबीएसई: दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा सम्पन्न, 30 हजार परीक्षक करेंगे उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन

अभिभावकों ने कहा कि स्कूल स्टाफ चाभी नहीं होने तो कभी स्टाफ के स्कूल में नहीं आने का बहाना बनाता रहा. सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर परीक्षाएं शुरू होनी थी, लेकिन 7 बजकर 40 तक स्कूल बंद रहा. 8 बजे तक स्कूल खुला और छात्रों को प्रवेश दिया गया. इस पर स्कूल प्रबंधन ने कहा कि छात्रों को परीक्षा में अतिरिक्त समय दिया जाएगा. मामले की सूचना शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को दी गई. शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों ने मामले की जांच पड़ताल करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में जिन अध्यापक और कर्मचारियों की लापरवाही होगी, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे. इस घटना को लेकर नारायणपुर क्षेत्र के लोगों में खासा रोष है.

Last Updated : Apr 27, 2022, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.