अलवर. बैंगलुरू का एक डॉक्टर परिवार सहित अपने डॉक्टर मित्र की शादी में शामिल होने के लिए कार से अलवर आ रहा था. दिल्ली रोड पर चिकानी के पास गुरुवार को सुबह करीब 6 बजे सड़क डॉक्टर की कार दुर्घटना का शिकार हो गई. रास्ते में सड़क किनारे ट्रोले में उनकी कार पीछे से घुस गई. जिसमें डॉक्टर और उनकी परिवार गंभीर रूप से घायल हो गया.
हादसे के बाद चीख पुकार सुनकर आसपास क्षेत्र के लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से घायलों को राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. दो लोगों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. अन्य लोगों की हालत ठीक होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
पढ़ें- अलवर कोर्ट परिसर में वकीलों ने मचाया उत्पात, Video Viral
डॉक्टर के रिश्तेदारों ने बताया कि अलवर में कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर अर्पित की 8 नवंबर को शादी है. जिसमें शामिल होने के लिए बैंगलुरू से उनके दोस्त डॉ. ईश्वर अपने परिवार के साथ आ रहे थे. रास्ते में अलवर के पास सड़क के किनारे खड़े एक ट्रोले में पीछे से गाड़ी जा घुसी, जिससे परिवार के सभी लोग घायल हो गए. पुलिस ने कहा कि अभी तक घायलों की तरफ से कोई लिखित नहीं दी गई है. घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद ट्रक चालक अपना ट्रक लेकर फरार हो गया.