अलवर. शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र अंतर्गत मकान नंबर- 345 में खाना मांगने आए एक व्यक्ति ने बुजुर्ग महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया. उसके बाद बुजुर्ग महिला ने जो ज्वेलरी पहन रखी थी, उनको खोलकर फरार हो गया. इस बात की सूचना मिलते ही शिवाजी पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से लुटेरे की तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि डेढ़ से दो लाख के गहने लेकर लुटेरा फरार हो गया.
पीड़ित महिला सुमित्रा देवी और उनके पति सत्यदेव ठाकुर ने बताया, मैं मेरे पति के साथ 6 के मकान नंबर- 345 शिवाजी पार्क मैं रहती हूं. मेरे बच्चे बाहर नौकरी करते हैं. मेरे पति एक फैक्ट्री में कार्य करते थे, जो रिटायर हो चुके हैं. मेरे पति डॉक्टर को दिखाने के लिए गए हुए थे. तभी एक व्यक्ति आया और उसने गेट को खटखटाया. भूख लगने की कहकर खाना मांगने लगा तो मेरे द्वारा उसको रसोई में से खाना लेकर जैसे ही मैं बाहर आई और गेट का दरवाजा खोला. उस भिखारी व्यक्ति ने मुझे नशीला पदार्थ सुंघा दिया और उसके बाद मैं बेहोश होने लगी.
यह भी पढ़ें: बांसवाड़ा: नाला निर्माण के दौरान विवाद में 5 से अधिक लोग घायल, वार्ड पंच के सिर में लगी चोट
मैंने अपनी बहू को फोन किया, लेकिन मैं बेहोशी की हालत में उससे बात नहीं कर पाई तो मेरी बहू ने ससुर को फोन किया. मेरे पति घर आए तो उस समय मैं घर के बाहर वाले कमरे में बेहोश जमीन पर लेटी हुई थी. जब मुझे होश आया और उस समय मेरे हाथ में जो दो सोने की अंगूठी, गले में एक मंगलसूत्र, दोनों कानों के टॉप्स पैरों की उंगली की चुटकी नहीं मिली. जो व्यक्ति भिखारी बनकर रोटी मांगने आया था, वह बेहोश कर मैंने जो गहने पहन रखे थे. उनको खोल कर ले गया और फरार हो गया. उसके बाद जब मेरे पति घर आए तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौका मुआवना करके चली गई. पुलिस ने घर के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए. पुलिस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से लुटेरे की तलाश कर रही है. अभी तक पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है.