ETV Bharat / city

अलवर: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष पर अगस्त क्रांति सप्ताह का आयोजन - अगस्त क्रांति सप्ताह

अलवर में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर रविवार से पूरे राजस्थान में अगस्त क्रांति सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान रेलवे स्टेशन उच्च माध्यमिक विद्यालय में पौधारोपण किया गया और एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया.

Alwar news, August Revolution Week, Mahatma Gandhi birth anniversary
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष पर अगस्त क्रांति सप्ताह का आयोजन
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 7:56 AM IST

अलवर. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर रविवार से पूरे राजस्थान में अगस्त क्रांति सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इसकी शुरुआत अलवर में रेलवे स्टेशन उच्च माध्यमिक विद्यालय से पौधारोपण से की गई है. इस अवसर पर रेलवे स्टेशन उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने स्वतंत्रता आंदोलन में महात्मा गांधी के योगदान को याद करते हुए कहा कि आज के ही दिन 9 अगस्त 1942 को गांधीजी ने करो या मरो का नारा देते हुए भारत छोड़ो आंदोलन का आगाज किया था.

महात्मा गांधी सेवा समिति के जिला अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने बताया कि रविवार से पूरे राजस्थान में अगस्त क्रांति सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इस अगस्त सप्ताह के पहले दिन वृक्षारोपण का कार्यक्रम और विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि 9 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आंदोलन का आगाज किया था. इसके बाद से ही देश में स्वतंत्रता की जो अभूतपूर्व लहर इस देश में चली उसी से डरकर अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा.

यह भी पढ़ें- प्रदेश में 1,169 नए पॉजिटिव केस, 11 मरीजों की मौत, कुल आंकड़ा 52,497

विचार गोष्ठी को अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश किराड़ और महात्मा गांधी सेवा समिति के अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने संबोधित किया. इस सप्ताह की शुरुआत वृक्षारोपण से की गई और करीब डेढ़ सौ वृक्षों का रेलवे स्टेशन स्कूल में पौधारोपण किया गया. उन्होंने कहा यह वृक्ष बच्चों को महात्मा गांधी की स्मृति का आभास कराएंगे और बच्चों में देश प्रेम का जज्बा भी पैदा करेंगे.

अलवर. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर रविवार से पूरे राजस्थान में अगस्त क्रांति सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इसकी शुरुआत अलवर में रेलवे स्टेशन उच्च माध्यमिक विद्यालय से पौधारोपण से की गई है. इस अवसर पर रेलवे स्टेशन उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने स्वतंत्रता आंदोलन में महात्मा गांधी के योगदान को याद करते हुए कहा कि आज के ही दिन 9 अगस्त 1942 को गांधीजी ने करो या मरो का नारा देते हुए भारत छोड़ो आंदोलन का आगाज किया था.

महात्मा गांधी सेवा समिति के जिला अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने बताया कि रविवार से पूरे राजस्थान में अगस्त क्रांति सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इस अगस्त सप्ताह के पहले दिन वृक्षारोपण का कार्यक्रम और विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि 9 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आंदोलन का आगाज किया था. इसके बाद से ही देश में स्वतंत्रता की जो अभूतपूर्व लहर इस देश में चली उसी से डरकर अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा.

यह भी पढ़ें- प्रदेश में 1,169 नए पॉजिटिव केस, 11 मरीजों की मौत, कुल आंकड़ा 52,497

विचार गोष्ठी को अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश किराड़ और महात्मा गांधी सेवा समिति के अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने संबोधित किया. इस सप्ताह की शुरुआत वृक्षारोपण से की गई और करीब डेढ़ सौ वृक्षों का रेलवे स्टेशन स्कूल में पौधारोपण किया गया. उन्होंने कहा यह वृक्ष बच्चों को महात्मा गांधी की स्मृति का आभास कराएंगे और बच्चों में देश प्रेम का जज्बा भी पैदा करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.