ETV Bharat / city

घर में ही बच्चियों के दुश्मन, शिकायत को इग्नोर ना करें मां-बापः तेजस्विनी गौतम - Crime of women in alwar

अलवर में बच्चियों और महिलाओं के साथ होने वाली घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. आए दिन नए मामले सामने आते हैं. ऐसे में अलवर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि, परिजनों को बच्चों पर ध्यान रखने की आवश्यकता है. अगर बच्चे अपने माता-पिता के पास कोई शिकायत लेकर आते हैं. तो उसको अनदेखा न करें. बच्चों के अगर व्यवहार में बदलाव हो रहा है, तो उस पर भी ध्यान रखें.

अलवर में महिला अपराध, Crime of women in alwar, Crime in alwar
बच्चों की शिकायतों को अनदेखा न करें मां-बाप
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 10:16 PM IST

अलवर. अलवर में बच्चे और बच्चों के साथ होने वाली घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. हाल ही में 7 साल व 14 माह की एक मासूम के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया. दोनों ही घटनाओं ने इंसानियत को शर्मसार किया. तो कहीं न कहीं हमारे समाज पर एक बार फिर से सवाल उठाया. ऐसे में अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि, हमें अपने बच्चों की बात पर ध्यान देना चाहिए.

बच्चों की शिकायतों को अनदेखा न करें मां-बाप

एसपी गौतम ने कहा कि अगर बच्चे माता पिता को कुछ बता रहे हैं, तो उनकी बात सुनी चाहिए. इसके अलावा अगर उनके व्यवहार में कोई बदलाव हो रहा है. तो उस पर भी ध्यान देने की आवश्यकता रहती है. बच्चियों को आसपास रहने वाले लोग या परिवार के अनजान व्यक्ति के साथ न भेजें. किसी भी तरह की परेशानी होने पर बिना समाज की चिंता किए बिना पुलिस को मामले की जानकारी देनी चाहिए. इसके अलावा कई ऐसी समितियां काम कर रही हैं, जो हमेशा लोगों की मदद के लिए तैयार रहती हैं.

ये पढ़ें: अलवरः 14 महीने और 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला, आरोपी गिरफ्तार

एसपी ने कहा कि अगर माता-पिता को लगता है कि उनके बच्चे के साथ कुछ गलत हो रहा है. तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को देनी चाहिए. इसके अलावा महिला थाना चाइल्ड वेलफेयर सहित कई एनजीओ काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि कानून बहुत मजबूत है. इन मुद्दों को पुलिस अपने पर्सनल तौर पर लेते हुए काम करेगी.इसके लिए बच्चे की काउंसलिंग सहित अन्य जरूरी कदम भी उठाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाना जरूरी है. अगर हम गलत के खिलाफ गलत आवाज नहीं उठाएंगे. तो हम भी गलत ही साबित होंगे. उन्होंने कहा कि कानून की तरफ से आजकल पीड़िता की हर मदद की जाती है.

अलवर. अलवर में बच्चे और बच्चों के साथ होने वाली घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. हाल ही में 7 साल व 14 माह की एक मासूम के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया. दोनों ही घटनाओं ने इंसानियत को शर्मसार किया. तो कहीं न कहीं हमारे समाज पर एक बार फिर से सवाल उठाया. ऐसे में अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि, हमें अपने बच्चों की बात पर ध्यान देना चाहिए.

बच्चों की शिकायतों को अनदेखा न करें मां-बाप

एसपी गौतम ने कहा कि अगर बच्चे माता पिता को कुछ बता रहे हैं, तो उनकी बात सुनी चाहिए. इसके अलावा अगर उनके व्यवहार में कोई बदलाव हो रहा है. तो उस पर भी ध्यान देने की आवश्यकता रहती है. बच्चियों को आसपास रहने वाले लोग या परिवार के अनजान व्यक्ति के साथ न भेजें. किसी भी तरह की परेशानी होने पर बिना समाज की चिंता किए बिना पुलिस को मामले की जानकारी देनी चाहिए. इसके अलावा कई ऐसी समितियां काम कर रही हैं, जो हमेशा लोगों की मदद के लिए तैयार रहती हैं.

ये पढ़ें: अलवरः 14 महीने और 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला, आरोपी गिरफ्तार

एसपी ने कहा कि अगर माता-पिता को लगता है कि उनके बच्चे के साथ कुछ गलत हो रहा है. तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को देनी चाहिए. इसके अलावा महिला थाना चाइल्ड वेलफेयर सहित कई एनजीओ काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि कानून बहुत मजबूत है. इन मुद्दों को पुलिस अपने पर्सनल तौर पर लेते हुए काम करेगी.इसके लिए बच्चे की काउंसलिंग सहित अन्य जरूरी कदम भी उठाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाना जरूरी है. अगर हम गलत के खिलाफ गलत आवाज नहीं उठाएंगे. तो हम भी गलत ही साबित होंगे. उन्होंने कहा कि कानून की तरफ से आजकल पीड़िता की हर मदद की जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.