अलवर. नगर परिषद अलवर व भिवाड़ी में सभापति और नगर पालिका थानागाजी में अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग प्रक्रिया मंगलवार सुबह 10 बजे से लगातार जारी है. दोनों ही पार्टियों की तरफ से इसे लेकर पूरी ताकत झोंकी जा रही है तो वहीं अलवर सीट दोनों दलों के नेताओं के लिए प्रतिष्ठा की सीट भी बन चुकी है.
ऐसे में दोनों ही पार्टियों के नेताओं की तरफ से पूरी ताकत झोंकी जा रही है. बड़ी संख्या में पार्षद हिडन कैमरा पेन लगाकर पहुंचे तो वहीं अलवर के वार्ड नंबर 18 से भाजपा के पार्षद विमल जैन के पास पुलिस को जांच पड़ताल में पैसे मिले हैं. हालांकि, पुलिस प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई भी कदम नहीं उठाया गया है. लेकिन, पुलिस ने पैसे अपने कब्जे में लेकर रखवा दिए हैं. हालांकि, पुलिस प्रशासन की तरफ से अभी तक इस पर आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है.
यह भी पढ़ें : अलवर में सभापति पद के लिए मतदान जारी, पुलिस-प्रशासन सख्त
इन सभी मामलों पर लगातार पुलिस व प्रशासन बचता हुआ नजर आ रहा है. भाजपा पार्षद के पास पैसे मिलने के मामले ने एक नई चर्चाओं का दौर शुरू कर दिया है. दोनों ही पार्टियों की तरफ से एक दूसरे पर बयानबाजी की जा रही है तो वहीं मतदान स्थल के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा है. जो अपनी-अपनी पार्टी का समर्थन कर रहे हैं.