अलवर. जिले में लगातार महिला, बच्ची व युवतियों के साथ होने वाली अत्याचार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. आए दिन नए मामले सामने आते हैं. थानागाजी में 4 दिसंबर को 4 साल की मासूम के साथ रिश्ते में चाचा लगने वाले नाबालिग ने दुष्कर्म किया. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज करते हुए नाबालिग आरोपी को निरुद्ध किया. उसके बाद इस पूरे मामले में 2 दिन में अनुसंधान किया गया व किशोर न्याय बोर्ड में चालान पेश किया है.
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि पुलिस की तरफ से जल्द से जल्द इसमें पीड़िता को न्याय दिलवाने का प्रयास किया जाएगा. साथ ही आरोपी को सख्त सजा दिलवाने के भी प्रयास किए जाएंगे. इसके लिए लगातार न्यायालय से मामले में सुनवाई करने की अपील की गई है.
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस पूरे प्रकरण को ऑफिसर स्कीम के अंतर्गत लिया गया है. साथ ही एफएसएल व अन्य रिपोर्ट के लिए भी डीओ लेटर लिखा गया है, जिससे जल्द से जल्द इस मामले से जुड़े हुए तथ्य पुलिस के हाथ लग सके उसके आधार पर न्यायालय में पक्ष रखा जाए व आरोपी को कठोर सजा दिलाई जाए.
पढ़ें- अलवर में मॉब लिंचिंग का प्रयास...गोवंश ले जा रहे युवक को खंभे से बांधकर पीटा, Video Viral
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जयपुर रेंज के आईजी के निर्देश पर इस पूरे मामले को ऑफिसर स्कीम में शामिल किया गया. लगातार एसपी ग्रामीण, डिप्टी एसपी सहित अन्य जांच अधिकारियों द्वारा इस मामले में गंभीरता बरती जा रही है. साथ ही इस पूरे प्रकरण में धारा 376 ए, बी, 377 आईपीसी व 5 एम, 6 पोस्को एक्ट की धारा लगाई गई है.