बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ थाने पर बदमाशो की ओर से फायरिंग कर अपने साथी बदमाश को छुड़ाकर ले जाने का मामला 27 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस मुख्य आरोपी को नहीं पकड़ पाए हैं. इससे पुलिस प्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. मामले में हरियाणा राजस्थान की संयुक्त टीम बदमाशों को पकड़ने में लगी हुई है.
बता दें कि बृहस्पतिवार की रात 2 बजे बहरोड़ थाना प्रभारी सुगन सिंह ने कार्रवाई करते हुए हरियाणा के बदमाश विक्रम उर्फ पतला को 31 लाख 90 हजार रुपए की राशि के साथ अवैध हथियार और गाड़ी समेत पकड़ा था. इसमें बदमाश के दो साथी फरार हो गए थे, जिस पर पुलिस की ओर से रात को पूछताछ में भी बदमाश विक्रम उर्फ पतला ने अपना नाम पता गलत बताया था.
यह भी पढ़ें- अलवर : सेटेलाइट अस्पताल में शुरू हुई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
घटना के बाद भागे दोनों बदमाशों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. सुबह 9 बजे के करीब एक दर्जन बदमाशों की ओर से पुलिस थाने पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर पकड़े गए बदमाश को छुड़ा ले गए थे. इस मामले में एसओजी, एटीएस सहित पुलिस की टीमें लगी हुई हैं.