अलवर. पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों के आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. सदर थाना क्षेत्र में 14 अक्टूबर को एक नाबालिग और उसकी सहेली के साथ दुष्कर्म का मामला आने के बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर 2 बाल अपचारिओं को निरुद्ध किया है. इस मामले में पुलिस की तरफ से जल्द चालान पेश करने के प्रयास किए जाएगा.
दूसरे मामले में 15 अक्टूबर को सदर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ और वीडियो बनाने का मामला सामने आया था. इस मामले में मुख्य आरोपी बाल अपचारी व वीडियो बनाने वाले चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो बनाने वाले चार युवकों में दो बालअपचारी है. जबकि तीसरे का नाम अनवर व चौथी का नाम राशिद है. इस मामले को केस ऑफिसर स्कीम में लेकर आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाने के प्रयास किए जाएंगे.
पढ़ें- झुंझुनू में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म मामले का बाल संरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान, एसपी से मांगी स्टेटस रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा के अलवर जिले में 7 मामले ऐसे आए हैं, जिनमें नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि 3 मामलों में 5 से 7 दिन में चालान पेश कर दिया गया है.