अलवर. शहर के अरावली विहार थाना पुलिस ने गुरुवार को शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से एक स्कूटी भी बरामद की है. साथ ही इस मामले में एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया है.
पुलिस ने बताया कि इनसे कई चोरी के मामले खुले हैं और पूछताछ करने पर और कई मामले खुलने की संभावना है. यह सभी शातिर वाहन चोर है और यह ग्रुप में चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. इनका एक साथी पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और इन सभी चोरों को पहले भी कई बार बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया चुका है.
अलवर शहर के अरावली विहार थाना अधिकारी जहीर अब्बास ने बताया कि परिवादी विक्रम सिंह निवासी काला कुआं हाउसिंग बोर्ड ने थाने पर आकर रिपोर्ट दी थी कि वह अपना बाजार से काम करके घर लौटा और घर के सामने पार्क के पास स्कूटी खड़ी कर दी. जिसके कुछ देर बाद जब बाहर आकर देखा, तो वहां से स्कूटी गायब मिली.
आसपास के क्षेत्र में ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन जब स्कूटी कहीं नहीं मिली तो अरावली विहार थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई. इस पर पुलिस ने मामला दर्जकर अनुसंधान शुरू किया. इस पर राजगढ़ थाना पुलिस और अरावली थाना पुलिस द्वारा दो व्यक्तियों को वाहन चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया. जिसमें से एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है और दूसरा कृष्ण गोपाल निवासी पिनान को गिरफ्तार किया.
पढ़ेंः पोषाहार तैयार करने वाली 5 लाख महिलाओं के हाथ खाली, CM से मदद की आस
वहीं इनके पास से एक स्कूटी भी बरामद की गई है. पुलिस ने बताया कि पूछताछ करने पर इन्होंने शहर से पांच वाहन चोरी करना कबूल किया है. एक इनके साथी को पहले राजगढ़ थाना पुलिस गिरफ्तार कर चुका है. अभी इनसे और पूछताछ की जा रही है. जिनसे और भी मामले खुलने की संभावना है.