अलवर: अलवर (Alwar) के अरावली विहार थाना पुलिस ने इनामी बदमाश रामकिशोर सिंह उर्फ प्रधान उर्फ प्रदीप उर्फ कल्लू पहलवान को मध्यप्रदेश के मुरैना से गिरफ्तार किया है. उस पर सरकारी कर्मचारी पर फायरिंग कर हत्या का आरोप था. वो कई दिनों से फरार चल रहा था.
क्या है मामला?
आरोपी की नकली शराब बनाने की फैक्ट्री में हिस्सेदारी थी. मध्यप्रदेश इसके आवास पर भ्रष्टाचार निरोधी दस्ता पहुंचा था. इस दस्ते पर बदमाश ने फायरिंग की थी. फिल्मी अंदाज में रास्ता रोककर किए गए शूटआउट में एक कर्मचारी मारा गया था और दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. जिसके बाद इस पर 30 हजार के इनाम घोषित किया गया था.
सरपंच का पति है बदमाश
अरावली विहार थाना प्रभारी जहीर अब्बास के अनुसार डीएसटी (DST) कांस्टेबल करतार की सूचना पर धरपकड़ हुई. आरोपी रामकिशोर सिंह उर्फ प्रधान उर्फ प्रदीप उर्फ कल्लू पहलवान को मध्यप्रदेश के शालीमार से गिरफ्तार किया गया वो यहां नाम बदलकर किराए पर पूरे ऐशो आराम से जी रहा था. जिस सोसाइटी में रामकिशोर रहता था, वहां आसपास के लोगों में इसकी अच्छी इमेज थी. इसके पास पुलिस को महंगी गाड़ी मिली है. पुलिस के मुताबिक आरोपी मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के ग्राम पंचायत नन्दपुरा के सरपंच का पति है.
30 हजार का इनाम
आरोपी रामकिशोर पर एडीजी चम्बल जॉन एमपी ने तीस हजार का इनाम घोषित कर रखा था.आरोपी ने अपने साथियों के साथ भ्रष्टाचार की जांच करने आ रही टीम की कार का पीछा कर बीच सड़क पर फ़िल्मी अंदाज में अंधाधुंध फायरिंग की थी. जिसमें एक कर्मचारी की मौत हो गई थी और दो गंभीर रूप से घायल हो गए थे. आरोपी फायरिंग के बाद से ही फरार चल रहा था.
पुलिस ने बताया कि रामकिशोर अपना नाम बदलकर लगातार पुलिस से बच रहा था. फिलहाल पुलिस टीम रामकिशोर से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.