अलवर. शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने 4 साल से फरार चल रहे वारंटी को बारां जिले से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम राहुल वाल्मीकि है. यह पुलिस से बचने के लिए बारां जिले में फरारी काट रहा था, जिसको गिरफ्तार कर के रविवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.
शहर के कोतवाली थाना अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि राहुल वाल्मीकि अलवर शहर का रहने वाला है. जिसको कोतवाली पुलिस साल 2016 में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान पेश किया था. इसके बाद न्यायालय से जमानत मिलने के बाद करीब 4 साल से फरार चल रहा था. जिसके बाद पुलिस की ओर से इसके घर पर और कई जगहों पर दबिश दी गई, लेकिन आरोपी नहीं मिला. आरोपी का न्यायालय की तरफ से स्थाई वारंट जारी किया गया था.
पढ़ेंः अजमेरः वृद्धा का मिला हाथ-पैर बंधा शव, पोते ने दर्ज कराया मामला
उसके बाद कोतवाली थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि आरोपी राहुल वाल्मीकि बारां जिले में फरारी काट रहा है. साथ ही वहीं, मजदूरी का कार्य करके अपना जीवन यापन भी कर रहा है. पुलिस को सूचना मिलते ही टीम गठित की गई और टीम को बारां जिले भेजा गया. जहां मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस उक्त स्थान पर पहुंची. पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा, लेकिन पुलिस ने कुछ ही दूर के बाद आरोपी को पकड़ लिया. जिसके बाद न्यायालय रविवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.