ETV Bharat / city

शपथ से पहले शिकवा : जौहरी लाल ने कहा- तिजोरी की रखवाली चोर को...टीकाराम का जवाब- मुझे सर्टिफिकेट देने की जरूरत नहीं

अशोक गहलोत सरकार के नए कैबिनेट के शपथ ग्रहण से पहले ही खींचतान शूरू हो गई है. अलवर से मंत्री और विधायक आमने-सामने हो गए हैं. राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधायक जौहरी लाल मीणा ने कैबिनेट में शामिल हुए टीकाराम जूली पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कह दिया कि तिजोरी की रखवाली चोर को नहीं दी जाती. उधर, टीकाराम ने भी पलटवार करते हुए कह दिया कि मुझे कोई सर्टिफिकेट न दे.

Rebel Trouble For Congress
अलवर के विधायकों ने खोला मोर्चा
author img

By

Published : Nov 21, 2021, 2:14 PM IST

Updated : Nov 21, 2021, 5:52 PM IST

अलवर/जयपुर: कैबिनेट के पुनर्गठन (Cabinet Reorganization) से पहले ही कांग्रेस के भीतर बगावत के सुर फूटने (Rebel Trouble For Congress) लगे हैं. राजगढ़ व लक्ष्मणगढ़ विधायक जौहरी लाल मीणा (Johari Lal Meena) ने चेताया है कि आने वाले दिनों में इसका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ सकता है.

जौहरी लाल मीणा (Johari Lal Meena) ने मंत्रिमंडल विस्तार में विधायकों के प्रमोशन पर असंतोष जताया है. उन्होंने कहा कि अलवर जिले के लिए यह काला दिवस (Black Day) है. जिले में भ्रष्टाचार से हालात खराब हैं. लगातार भ्रष्टाचार बढ़ रहा है.अलवर की जनता परेशान है.

अलवर के विधायकों ने खोला मोर्चा

पढ़ें-Exclusive: रमेश मीणा बोले- मनमुटाव हुए दूर हम सब एकजुट, 2023 में फिर बनेगी कांग्रेस सरकार

जौहरी ने आगे कहा- यही हालात रहे तो आने वाले विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) में कांग्रेस (Congress) अलवर (Alwar) जिले में एक भी सीट नहीं जीत पाएगी. वो किसी नेता के खिलाफ नहीं हैं. लेकिन जिले के जो हालात हैं वो खतरनाक हैं.अलवर जिले की जनता परेशान है. उनकी समस्या सुनने वाला कोई नहीं है. लोगों के काम नहीं हो रहे है.

जौहरी के अलावा तिजारा विधायक संदीप यादव (Sandip Yadav) ने भी अपने फेसबुक (FB Page) पर तंज से भरा पोस्ट डाला है. लिखा है- मंत्रिमंडल में हुए विस्तार से अलवर के कांग्रेसी नेता व विधायक कुछ नजर नहीं आ रहे हैं.

जौहरी लाल के आरोपों पर बोले टीकाराम

राजस्थान के गहलोत मंत्रिमंडल पुनर्गठन के साथ ही विवाद भी शुरू हो गए हैं. सबसे पहला विवाद निकल कर आया है अलवर जिले से. जहां विधायक जौहरी लाल मीणा ने मंत्री टीकाराम जूली पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि तिजोरी की रखवाली चोर को नहीं सौंपने चाहिए. हम सभी अलवर के विधायक टीकाराम जूली के कैबिनेट मंत्री बनाए जाने से नाराज हैं, इन्होंने भ्रष्टाचार फैला रखा है.

टीकाराम जूली की प्रतिक्रिया

इन आरोपों का जवाब देने टीकाराम जूली भी सामने आए टीकाराम जूली ने कहा कि जौहरी लाल मीणा हमारे सीनियर हैं वे अपने आरोपों को साबित कर दें. टीकाराम ने कहा कि जौहरी लाल की नाराजगी हो सकती है, नाराजगी अलग बात होती है. लेकिन आरोप लगाना अलग बात होती है. आरोप तब लगाने चाहिए जब आपके पास सबूत हों और जेब में पूरा मसाला हो. उन्होंने कहा कि टीकाराम ने अपनी जिंदगी के अंदर जिस ईमानदारी से काम किया है, मुझे किसी को कोई प्रमाण देने की आवश्यकता नहीं है.

गौरतलब है कि राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधायक जौहरी लाल मीणा (Johari Lal Meena) ने तल्ख अंदाज में कहा है कि वो किसी नेता के खिलाफ नहीं हैं. लेकिन जिस तरह से मंत्रियों को प्रमोट किया गया है उस पर उन्हें आपत्ति है. वहीं तिजारा विधायक ने भी फेसबुक पोस्ट (FB Post) के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की है.

अलवर/जयपुर: कैबिनेट के पुनर्गठन (Cabinet Reorganization) से पहले ही कांग्रेस के भीतर बगावत के सुर फूटने (Rebel Trouble For Congress) लगे हैं. राजगढ़ व लक्ष्मणगढ़ विधायक जौहरी लाल मीणा (Johari Lal Meena) ने चेताया है कि आने वाले दिनों में इसका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ सकता है.

जौहरी लाल मीणा (Johari Lal Meena) ने मंत्रिमंडल विस्तार में विधायकों के प्रमोशन पर असंतोष जताया है. उन्होंने कहा कि अलवर जिले के लिए यह काला दिवस (Black Day) है. जिले में भ्रष्टाचार से हालात खराब हैं. लगातार भ्रष्टाचार बढ़ रहा है.अलवर की जनता परेशान है.

अलवर के विधायकों ने खोला मोर्चा

पढ़ें-Exclusive: रमेश मीणा बोले- मनमुटाव हुए दूर हम सब एकजुट, 2023 में फिर बनेगी कांग्रेस सरकार

जौहरी ने आगे कहा- यही हालात रहे तो आने वाले विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) में कांग्रेस (Congress) अलवर (Alwar) जिले में एक भी सीट नहीं जीत पाएगी. वो किसी नेता के खिलाफ नहीं हैं. लेकिन जिले के जो हालात हैं वो खतरनाक हैं.अलवर जिले की जनता परेशान है. उनकी समस्या सुनने वाला कोई नहीं है. लोगों के काम नहीं हो रहे है.

जौहरी के अलावा तिजारा विधायक संदीप यादव (Sandip Yadav) ने भी अपने फेसबुक (FB Page) पर तंज से भरा पोस्ट डाला है. लिखा है- मंत्रिमंडल में हुए विस्तार से अलवर के कांग्रेसी नेता व विधायक कुछ नजर नहीं आ रहे हैं.

जौहरी लाल के आरोपों पर बोले टीकाराम

राजस्थान के गहलोत मंत्रिमंडल पुनर्गठन के साथ ही विवाद भी शुरू हो गए हैं. सबसे पहला विवाद निकल कर आया है अलवर जिले से. जहां विधायक जौहरी लाल मीणा ने मंत्री टीकाराम जूली पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि तिजोरी की रखवाली चोर को नहीं सौंपने चाहिए. हम सभी अलवर के विधायक टीकाराम जूली के कैबिनेट मंत्री बनाए जाने से नाराज हैं, इन्होंने भ्रष्टाचार फैला रखा है.

टीकाराम जूली की प्रतिक्रिया

इन आरोपों का जवाब देने टीकाराम जूली भी सामने आए टीकाराम जूली ने कहा कि जौहरी लाल मीणा हमारे सीनियर हैं वे अपने आरोपों को साबित कर दें. टीकाराम ने कहा कि जौहरी लाल की नाराजगी हो सकती है, नाराजगी अलग बात होती है. लेकिन आरोप लगाना अलग बात होती है. आरोप तब लगाने चाहिए जब आपके पास सबूत हों और जेब में पूरा मसाला हो. उन्होंने कहा कि टीकाराम ने अपनी जिंदगी के अंदर जिस ईमानदारी से काम किया है, मुझे किसी को कोई प्रमाण देने की आवश्यकता नहीं है.

गौरतलब है कि राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधायक जौहरी लाल मीणा (Johari Lal Meena) ने तल्ख अंदाज में कहा है कि वो किसी नेता के खिलाफ नहीं हैं. लेकिन जिस तरह से मंत्रियों को प्रमोट किया गया है उस पर उन्हें आपत्ति है. वहीं तिजारा विधायक ने भी फेसबुक पोस्ट (FB Post) के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की है.

Last Updated : Nov 21, 2021, 5:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.