अलवर. राजीव गांधी सामान्य अस्पताल प्रदेश का सबसे बड़ा जिला अस्पताल है. इसमें प्रतिदिन चार हजार आसपास मरीज इलाज के लिए ओपीडी में आते हैं. अस्पताल में अलवर के अलावा भरतपुर, दौसा, मेवात और हरियाणा के मरीज इलाज के लिए आते हैं.
वहीं अस्पताल में छोटे-बड़े 14 वार्ड हैं, सभी वार्ड हमेशा फुल रहते हैं. मरीजों को अस्पताल में पर्ची बनवाने, डॉक्टर से चेकअप करवाने और दवा लेने के लिए घंटों लाइन में लग रहना पड़ता है. इससे मरीजों को खासी परेशानी होती है और समय की बर्बादी होती है.
मरीजों को होने वाली परेशानी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलवर के सामान्य अस्पताल सहित प्रदेश के प्रमुख जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट सेवा शुरू की है.इसके तहत मरीज को घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना होगा.
वहीं अपॉइंटमेंट के हिसाब से निर्धारित समय पर मरीज अस्पताल पहुंचकर विशेष खिड़की से अपनी पर्ची बनवा सकेगा और डॉक्टर को दिखा सकेगा. सामान्य अस्पताल के आईटी विभाग के प्रभारी करमचंद ने बताया इस सेवा का लाभ उठाने के लिए मरीजों को प्ले स्टोर से आईएचएमएस नाम का एक मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा. उसके बाद मरीज को सबसे पहले इसमें अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कराना होगा. मोबाइल नंबर रजिस्टर कराने के बाद मरीज के पास एक ओटीपी आएगा.
उसके बाद मरीज के सामने मोबाइल पर एक पूरा फॉर्मेट आएगा. उसमें मरीज को अपने मोबाइल नंबर नाम पता सहित पूरी जानकारी डालनी होगी. मरीज को इस दौरान तीन चीजों का ध्यान रखना होगा. एक तो जिस तारीख को मरीज हॉस्पिटल में दिखाना चाहता है. उस तारीख का चयन करना होगा. उसके बाद मरीज को जो बीमारी है. उस विभाग का चयन करना होगा.
इसके अलावा हॉस्पिटल में दिखाने का समय भी निर्धारित करना होगा. यह जानकारी डालने के बाद मरीज के मोबाइल पर एक मैसेज में एक कोड आएगा. निर्धारित समय के हिसाब से मरीज को अस्पताल में पहुंचना होगा. सामान्य अस्पताल की खिड़की नंबर 5 पर मोबाइल पर आए कोड की जानकारी देनी होगी. उसके बाद उसी सेकंड में मरीज को पर्ची मिल जाएगी. पर्ची के आधार पर डॉक्टर को संबंधित विभाग में दिखाया जा सकेगा. अलवर के सामान्य अस्पताल में यह सेवा शुरू हो चुकी है.