रामगढ़ (अलवर). कस्बे के अलावाड़ा मार्ग पर स्कूटी फिसलने से एक बुजुर्ग शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल शिक्षक को प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रेफर कर दिया गया.
बता दें कि यह घटना रविवार शाम करीब 7:30 बजे की हैं. यह घटना अलावड़ा मार्ग स्थित छोटी बावड़ी मंदिर के समीप उस समय हुई जब हीरालाल गुर्जर स्कूटी से अपने गांव अलावड़ा जा रहे थे. पेशे से सरकारी शिक्षक हीरा लाल की स्कूटी अचानक सड़क पर फिसल गई. हेलमेट नहीं पहनने के कारण हीरालाल के सिर में गंभीर चोट आ गई. घटना के बाद पास ही रहने वाले दिनेश प्रजापति ने 108 को सूचना दी.
पढ़ेंः अलवर के स्थापना दिवस के मौके पर चार दिवसीय मत्स्य प्रतियोगिता का आयोजन
लेकिन एंबुलेंस को आने में आधे से एक घंटे का समय था. वहीं, बुजुर्ग शिक्षक की भी हालत गंभीर हो रही थी. जिस वजह से दिनेश प्रजापति ने घायल शिक्षक को सीएससी रामगढ़ ले गए. जहां हीरालाल को भर्ती कराया गया. जहां शिक्षक की गंभीर हालत देखते हुए सीएचसी इंचार्ज डॉ. हसन अली ने प्राथमिक उपचार के बाद रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से अलवर के लिए रैफर कर दिया.