ETV Bharat / city

SPECIAL : पर्यावरण संरक्षण के लिए अलवर जिला परिषद की अभिनव पहल...कबाड़ को दिया नया रूप, सरकार ने की सराहना

ऑफिस में मौजूद कबाड़ के सामान को एकत्रित किया गया. इसमें टायर, टूटी हुई पानी की प्लास्टिक की टंकी, प्लास्टिक की बोतलें, लोहे के स्टैंड, लोहे के बर्तन सहित अन्य सामान थे. सभी को अलग-अलग रंगों से पेंट किया गया. इसके बाद सभी को नया रूप देते हुए उस में पौधारोपण किया.

alwar news,  Alwar District Council innovates,  Alwar District Council innovates with junk
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अलवर जिला परिषद का नवाचार
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 6:29 PM IST

अलवर. अलवर के एक सरकारी विभाग में अधिकारी और कर्मचारियों की अनोखी पहल सभी के लिए मिसाल बन रही है. इन लोगों ने कबाड़ के सामान को नया रूप देते हुए पौधारोपण में उन चीजों को काम में लिया है. इसके अलावा ऑफिस में ही वाटर हार्वेस्टिंग और कंपोस्ट खाद बनाने सहित कई नवाचार किए हैं. देखिये यह रिपोर्ट...

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अलवर जिला परिषद का नवाचार

कुछ दिन पहले जिला परिषद के सीईओ जसमीत सिंह संधू ने ऑफिस का निरीक्षण किया था. इस दौरान जगह-जगह प्लास्टिक की बोतलें, प्लास्टिक की टंकियां, लोहे का सामान और अन्य चीजें कबाड़ में पड़ी दिखाई दीं. इस पर उन्होंने ऑफिस के स्टोर प्रभारी पंकज शर्मा के साथ कबाड़ को काम में लेने की योजना तैयार की. ऑफिस में मौजूद कबाड़ के सामान को एकत्रित किया गया.

alwar news,  Alwar District Council innovates,  Alwar District Council innovates with junk
पुरानी टंकियों और ड्रम में उगाए पौधे

इसमें टायर, टूटी हुई पानी की प्लास्टिक की टंकी, प्लास्टिक की बोतलें, लोहे के स्टैंड, लोहे के बर्तन सहित अन्य सामान थे. सभी को अलग-अलग रंगों से पेंट किया गया. इसके बाद सभी को एक नया रूप देते हुए उस में पौधारोपण किया. प्लास्टिक की टंकियों को काटकर जमीन में गाड़ा गया. जिससे बारिश के दौरान पानी जमीन के अंदर जा सके और वाटर हार्वेस्टिंग की प्रक्रिया हो सके.

alwar news,  Alwar District Council innovates,  Alwar District Council innovates with junk
खराब टंकियों में बन रही कंपोस्ट खाद

इसके अलावा कुछ प्लास्टिक की टंकियों में कंपोस्ट खाद बनाई जा रही है. इसके लिए ऑफिस के पेड़ों से गिरने वाले पत्ते इस्तेमाल किये जा रहे हैं. इस खाद को पौधारोपण में काम में लिया जाएगा. प्लास्टिक की बोतलों को पेंट करने के बाद उसमें पौधे लगाए गए. साथ ही लोहे के पिलर और अन्य चीजों पर पौधारोपण करते हुए कई बेहतर कार्य किए हैं. अधिकारी और कर्मचारियों की पहल को प्रदेश सरकार ने सराहना की है.

alwar news,  Alwar District Council innovates,  Alwar District Council innovates with junk
टायर में उगा दिया पौधा

पढ़ें- अजमेरः अब ड्रेस कोड में दिखेगी नवाचार परीक्षा नोडल ऑफिसर सेल, लगाएंगे बैज

जिला परिषद ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ा हुआ विभाग है. जिले के सभी सरपंच, प्रधान, उपसरपंच, ग्राम विकास से जुड़े कार्यों के लिए यहां आते हैं. ऐसे में उन लोगों को भी प्रेरित किया जा रहा है कि वे अपने क्षेत्र में पर्यावरण से जुड़ी हुई गतिविधियां करें. कचरे को काम में लेते हुए पौधारोपण करें. ऐसे में जिले के थानागाजी तिजारा सहित कई ब्लॉकों में काम भी शुरु हुआ है. इतना ही नहीं जिला परिषद के इस अनोखे प्रयास के बाद अलवर यूआईटी की तरफ से भी शहर के कई चौराहों पर वेस्ट और कचरे का उपयोग करते हुए पौधारोपण किया है. साथ ही शहर वासियों को भी प्रेरित किया जा रहा है. जिला परिषद के कर्मचारियों और अधिकारियों की यह अनोखी पहल पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है.

alwar news,  Alwar District Council innovates,  Alwar District Council innovates with junk
वेस्ट मैटेरियल से सजाया गार्डन

गांव में भी शुरू हुआ काम

जिला परिषद के अधिकारी और कर्मचारियों के इस प्रयास से प्रेरित होकर अलवर के कई ब्लॉक और गांवों में इस तरह के प्रयास शुरू हुए हैं. ग्रामीण इलाकों में सरकारी विभाग के अधिकारी कबाड़ के साथ अब नवाचार कर पर्यावरण संरक्षण में जुटे हैं.

alwar news,  Alwar District Council innovates,  Alwar District Council innovates with junk
टंकी काटकर बनाया बड़ा गमला

पढ़ें- Special: बाघों का कुनबा बढ़ने के साथ बढ़ेगी सरिस्का की खूबसूरती, जानें क्या हो रहे नवाचार

यूआईटी सहित कई अन्य सरकारी विभाग आए आगे

जिला परिषद के इस प्रयास के बाद अलवर यूआईटी सहित कई सरकारी विभाग आगे आए हैं. उन्होंने भी अपने ऑफिस के आसपास चौराहों और खाली जगहों पर पौधारोपण किया है. साथ ही कबाड़ में पड़ी चीजों को नया रूप दिया जा रहा है.

alwar news,  Alwar District Council innovates,  Alwar District Council innovates with junk
प्लास्टिक की बोतलें काटकर बनाए गमले

प्रदेश सरकार ने की सराहना

अलवर में हुए इस कार्य की प्रदेश सरकार ने भी सराहना की है. इस कार्य की फोटो एक पोस्ट के रूप में साझा करते हुए प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में एक संदेश देने का काम किया है.

alwar news,  Alwar District Council innovates,  Alwar District Council innovates with junk
अलवर जिला परिषद की पहल

जिला परिषद का संदेश

जिला परिषद के अधिकारी और कर्मचारियों का कहना है कि लगातार पर्यावरण में बदलाव हो रहे हैं. ऐसे में पेड़ पौधे लगाना आवश्यक है. साथ ही पानी का जलस्तर भी तेजी से नीचे गिर रहा है. इसलिए सभी को आगे आकर जल स्तर बचाने के लिए काम करना होगा. साथ ही केमिकल और यूरिया से खतरनाक बीमारी होने का खतरा रहता है. इसलिए कचरे से खाद बना सकते हैं. जो खासी उपयोगी भी रहती है.

अलवर. अलवर के एक सरकारी विभाग में अधिकारी और कर्मचारियों की अनोखी पहल सभी के लिए मिसाल बन रही है. इन लोगों ने कबाड़ के सामान को नया रूप देते हुए पौधारोपण में उन चीजों को काम में लिया है. इसके अलावा ऑफिस में ही वाटर हार्वेस्टिंग और कंपोस्ट खाद बनाने सहित कई नवाचार किए हैं. देखिये यह रिपोर्ट...

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अलवर जिला परिषद का नवाचार

कुछ दिन पहले जिला परिषद के सीईओ जसमीत सिंह संधू ने ऑफिस का निरीक्षण किया था. इस दौरान जगह-जगह प्लास्टिक की बोतलें, प्लास्टिक की टंकियां, लोहे का सामान और अन्य चीजें कबाड़ में पड़ी दिखाई दीं. इस पर उन्होंने ऑफिस के स्टोर प्रभारी पंकज शर्मा के साथ कबाड़ को काम में लेने की योजना तैयार की. ऑफिस में मौजूद कबाड़ के सामान को एकत्रित किया गया.

alwar news,  Alwar District Council innovates,  Alwar District Council innovates with junk
पुरानी टंकियों और ड्रम में उगाए पौधे

इसमें टायर, टूटी हुई पानी की प्लास्टिक की टंकी, प्लास्टिक की बोतलें, लोहे के स्टैंड, लोहे के बर्तन सहित अन्य सामान थे. सभी को अलग-अलग रंगों से पेंट किया गया. इसके बाद सभी को एक नया रूप देते हुए उस में पौधारोपण किया. प्लास्टिक की टंकियों को काटकर जमीन में गाड़ा गया. जिससे बारिश के दौरान पानी जमीन के अंदर जा सके और वाटर हार्वेस्टिंग की प्रक्रिया हो सके.

alwar news,  Alwar District Council innovates,  Alwar District Council innovates with junk
खराब टंकियों में बन रही कंपोस्ट खाद

इसके अलावा कुछ प्लास्टिक की टंकियों में कंपोस्ट खाद बनाई जा रही है. इसके लिए ऑफिस के पेड़ों से गिरने वाले पत्ते इस्तेमाल किये जा रहे हैं. इस खाद को पौधारोपण में काम में लिया जाएगा. प्लास्टिक की बोतलों को पेंट करने के बाद उसमें पौधे लगाए गए. साथ ही लोहे के पिलर और अन्य चीजों पर पौधारोपण करते हुए कई बेहतर कार्य किए हैं. अधिकारी और कर्मचारियों की पहल को प्रदेश सरकार ने सराहना की है.

alwar news,  Alwar District Council innovates,  Alwar District Council innovates with junk
टायर में उगा दिया पौधा

पढ़ें- अजमेरः अब ड्रेस कोड में दिखेगी नवाचार परीक्षा नोडल ऑफिसर सेल, लगाएंगे बैज

जिला परिषद ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ा हुआ विभाग है. जिले के सभी सरपंच, प्रधान, उपसरपंच, ग्राम विकास से जुड़े कार्यों के लिए यहां आते हैं. ऐसे में उन लोगों को भी प्रेरित किया जा रहा है कि वे अपने क्षेत्र में पर्यावरण से जुड़ी हुई गतिविधियां करें. कचरे को काम में लेते हुए पौधारोपण करें. ऐसे में जिले के थानागाजी तिजारा सहित कई ब्लॉकों में काम भी शुरु हुआ है. इतना ही नहीं जिला परिषद के इस अनोखे प्रयास के बाद अलवर यूआईटी की तरफ से भी शहर के कई चौराहों पर वेस्ट और कचरे का उपयोग करते हुए पौधारोपण किया है. साथ ही शहर वासियों को भी प्रेरित किया जा रहा है. जिला परिषद के कर्मचारियों और अधिकारियों की यह अनोखी पहल पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है.

alwar news,  Alwar District Council innovates,  Alwar District Council innovates with junk
वेस्ट मैटेरियल से सजाया गार्डन

गांव में भी शुरू हुआ काम

जिला परिषद के अधिकारी और कर्मचारियों के इस प्रयास से प्रेरित होकर अलवर के कई ब्लॉक और गांवों में इस तरह के प्रयास शुरू हुए हैं. ग्रामीण इलाकों में सरकारी विभाग के अधिकारी कबाड़ के साथ अब नवाचार कर पर्यावरण संरक्षण में जुटे हैं.

alwar news,  Alwar District Council innovates,  Alwar District Council innovates with junk
टंकी काटकर बनाया बड़ा गमला

पढ़ें- Special: बाघों का कुनबा बढ़ने के साथ बढ़ेगी सरिस्का की खूबसूरती, जानें क्या हो रहे नवाचार

यूआईटी सहित कई अन्य सरकारी विभाग आए आगे

जिला परिषद के इस प्रयास के बाद अलवर यूआईटी सहित कई सरकारी विभाग आगे आए हैं. उन्होंने भी अपने ऑफिस के आसपास चौराहों और खाली जगहों पर पौधारोपण किया है. साथ ही कबाड़ में पड़ी चीजों को नया रूप दिया जा रहा है.

alwar news,  Alwar District Council innovates,  Alwar District Council innovates with junk
प्लास्टिक की बोतलें काटकर बनाए गमले

प्रदेश सरकार ने की सराहना

अलवर में हुए इस कार्य की प्रदेश सरकार ने भी सराहना की है. इस कार्य की फोटो एक पोस्ट के रूप में साझा करते हुए प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में एक संदेश देने का काम किया है.

alwar news,  Alwar District Council innovates,  Alwar District Council innovates with junk
अलवर जिला परिषद की पहल

जिला परिषद का संदेश

जिला परिषद के अधिकारी और कर्मचारियों का कहना है कि लगातार पर्यावरण में बदलाव हो रहे हैं. ऐसे में पेड़ पौधे लगाना आवश्यक है. साथ ही पानी का जलस्तर भी तेजी से नीचे गिर रहा है. इसलिए सभी को आगे आकर जल स्तर बचाने के लिए काम करना होगा. साथ ही केमिकल और यूरिया से खतरनाक बीमारी होने का खतरा रहता है. इसलिए कचरे से खाद बना सकते हैं. जो खासी उपयोगी भी रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.