अलवर. राजस्थान में किसान आंदोलन गति पकड़ रहा है. इस बीच अलवर शहर विधायक संजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस खुद इस कानून को लाना चाहती थी. लेकिन वो नहीं चाहते कि मोदी सरकार को इसका फायदा मिले, इसलिए विरोध कर रहे हैं. मोदी सरकार ने अब पंचायत स्तर व जिला स्तर पर लोगों को कृषि कानूनों के बारे में किसान व लोगों को जानकारी देने का फैसला लिया है.
संजय शर्मा ने मोदी सरकार के कृषि कानून को किसानों के हित में बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में इस कानून को लाने की बात कही थी. उनको लग रहा है कि कहीं मोदी सरकार को इनका फायदा नहीं मिल जाए, इसलिए वो विरोध कर रहे हैं. किसान भाइयों तक कृषि कानून से जुड़ी हुई जानकारियां पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं. पंचायत व गांव स्तर पर जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा. इसके अलावा जिला स्तर पर प्रेस वार्ता करके व मीडिया की मदद से कृषि क्षेत्र में बनाए गए तीनों नए कानूनों की जानकारी लोगों व किसानों तक पहुंचाई जाएगी.
पढ़ें: मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में बस पलटी, बाइक सवार पति-पत्नी की मौत, 18 यात्री घायल
हाल ही में अलवर में संपन्न हुए नगरपालिका चुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि 6 नगरपालिकाओं में चुनाव संपन्न हुए हैं. बहरोड़ नगरपालिका में कांग्रेस को बहुमत मिला है. जबकि खेड़ली नगरपालिका में भाजपा को बहुमत मिला है. इसके अलावा अन्य जगहों पर निर्दलीय जीते हैं. लेकिन भाजपा छह नगरपालिकाओं में से 5 बालिकाओं में अपना बोर्ड बनाएगी. इसके लिए भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है. सभी पार्षदों से बातचीत जारी है. भाजपा को जनता ने समर्थन दिया है. कांग्रेस को चुनाव में करारी हार मिली है.