अलवर. जिले में क्राइम का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. बदमाश खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला अलवर के मुंडावर से आया है.जहां कार सवार बदमाशों ने कर्णीकोट बस स्टैंड से एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया.
उसके बाद बदमाशों ने व्यक्ति को जमकर पीटा व बहरोड़ में ले जाकर फेंक दिया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज जारी है.वहीं पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज करके बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है.
अलवर जिले के मुंडावर कर्णी कोट बस स्टैंड स्थित घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि सोडावास की तरफ से एचआर नंबर की एक कार आई. उसने कर्णीकोट बस स्टैंड पर खड़े नंदलाल पुत्र मुखराम उम्र 50 वर्ष को रोका व कार सवार तीन से चार लोगों ने नंदलाल को जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया.
रास्ते में आरोपियों ने नंदलाल को जमकर पीटा. वहां मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. परिजनों ने बताया कि नंदलाल घरेलू काम से अलवर जा रहा था. अलवर से सोडावास तक बस में व सोडावास से टेंपो में कर्णिकोट आया था. वहां सरपंच पति अभय सिंह ने पहुंचकर मुंडावर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी.मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया.
पढ़ें.अजमेर: खारी नदी के तेज बहाव में बह गए थे 7 बच्चे, 3 की मौत, 4 को बचा लिया गया
फिलहाल नंदलाल की तलाश में पुलिस जुट गई है. देर रात करीब 10 बजे के आसपास बदमाश नंदलाल को बहरोड में फेंक कर चले गए. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल नंदलाल को बहरोड़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.
पुलिस ने कहा कि अभी तक अपहरण करने वाले बदमाशों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. घटना को क्यों अंजाम दिया गया इसका भी अभी तक पता नहीं चला है. ऐसे में देखना होगा की अलवर में यह सिलसिला कब तक जारी रहता है. हालांकि पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.