ETV Bharat / city

अलवरः प्रवासी श्रमिकों के लिए पोर्टल लॉन्च, जल्द मिलेगी मदद

author img

By

Published : Apr 29, 2020, 9:24 AM IST

अलवर प्रशासन श्रमिकों की मदद के लिए हर संभव प्रयास में जुटा हुआ है. इसी के तहत मंगलवार को जिला प्रशासन की तरफ से एक पोर्टल लॉन्च किया गया है. इस पोर्टल में श्रमिक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के दौरान प्रवासी श्रमिक को अपनी पूरी जानकारी दर्ज करनी होगी. ऐसे में प्रशासन के पास प्रवासी श्रमिकों का डाटा रहेगा, जिससे प्रशासन को उन तक मदद पहुंचाने में कम समय लगेगा.

alwar news, effect of corona in alwar, alwar administration launch a portal, portal for workers in alwar, अलवर न्यूज, अलवर में कोरोना का असर, अलवर प्रशासन न्यूज, श्रमिकों के लिए पोर्टल
प्रवासी श्रमिकों के लिए प्रशासन ने लॉन्च किया पोर्टल

अलवर. लॉकडाउन के दौरान शुरुआत में प्रवासी श्रमिकों को अलवर में खासी परेशानी उठानी पड़ी थी. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से प्रवासी श्रमिकों के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया गया है. इस पोर्टल में श्रमिक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के दौरान प्रवासी श्रमिक को अपनी पूरी जानकारी दर्ज करनी होगी. ऐसे में प्रशासन के पास प्रवासी श्रमिकों का डाटा रहेगा, जिससे प्रशासन को उन तक मदद पहुंचाने में कम समय लगेगा.

कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि, रजिस्ट्रेशन का अभिप्राय ये नहीं लगाया जाए कि, प्रशासन उन्हें अपने स्थान पर पहुंचने के लिए बसें उपलब्ध कराएगा. ये रजिस्ट्रेशन केवल श्रमिकों की जानकारी जुटाने के लिए लॉन्च किया गया है. इससे जानकारी जुटाने के बाद हम श्रमिकों के डाटा संबंधित सरकारों को भेजेंगे. उसके बाद सरकारों की तरफ से जो आदेश मिलेगा, उसके तहत कार्रवाई की जाएगी. इस पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए श्रमिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के अलावा हेल्पलाइन नंबर 1800 180 627 पर कॉल करके रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

पढ़ेंः सिरोही: कोयंबटूर से 2480 किमी की दूरी तय कर पहुंचा आबूरोड, 14 दिन के लिए होम आइसोलेट

जिले में हजारों औद्योगिक इकाइयां हैं, इनमें लाखों प्रवासी श्रमिक काम करते हैं. जिसके कारण लॉकडाउन के शुरुआती दौर में प्रवासी श्रमिकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा था. लेकिन ईटीवी भारत के प्रवासी श्रमिकों की समस्या का मुद्दा उठाने के बाद प्रशासन हरकत में आया और खुद कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने प्रवासी श्रमिकों से बातचीत करते हुए, उनको राशन पहुंचाया. जिसके बाद से लगातार जिला प्रशासन की तरफ से प्रवासी श्रमिकों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी के तहत जिला प्रशासन की तरफ से एक पोर्टल लॉन्च किया गया है.

अलवर. लॉकडाउन के दौरान शुरुआत में प्रवासी श्रमिकों को अलवर में खासी परेशानी उठानी पड़ी थी. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से प्रवासी श्रमिकों के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया गया है. इस पोर्टल में श्रमिक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के दौरान प्रवासी श्रमिक को अपनी पूरी जानकारी दर्ज करनी होगी. ऐसे में प्रशासन के पास प्रवासी श्रमिकों का डाटा रहेगा, जिससे प्रशासन को उन तक मदद पहुंचाने में कम समय लगेगा.

कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि, रजिस्ट्रेशन का अभिप्राय ये नहीं लगाया जाए कि, प्रशासन उन्हें अपने स्थान पर पहुंचने के लिए बसें उपलब्ध कराएगा. ये रजिस्ट्रेशन केवल श्रमिकों की जानकारी जुटाने के लिए लॉन्च किया गया है. इससे जानकारी जुटाने के बाद हम श्रमिकों के डाटा संबंधित सरकारों को भेजेंगे. उसके बाद सरकारों की तरफ से जो आदेश मिलेगा, उसके तहत कार्रवाई की जाएगी. इस पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए श्रमिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के अलावा हेल्पलाइन नंबर 1800 180 627 पर कॉल करके रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

पढ़ेंः सिरोही: कोयंबटूर से 2480 किमी की दूरी तय कर पहुंचा आबूरोड, 14 दिन के लिए होम आइसोलेट

जिले में हजारों औद्योगिक इकाइयां हैं, इनमें लाखों प्रवासी श्रमिक काम करते हैं. जिसके कारण लॉकडाउन के शुरुआती दौर में प्रवासी श्रमिकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा था. लेकिन ईटीवी भारत के प्रवासी श्रमिकों की समस्या का मुद्दा उठाने के बाद प्रशासन हरकत में आया और खुद कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने प्रवासी श्रमिकों से बातचीत करते हुए, उनको राशन पहुंचाया. जिसके बाद से लगातार जिला प्रशासन की तरफ से प्रवासी श्रमिकों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी के तहत जिला प्रशासन की तरफ से एक पोर्टल लॉन्च किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.