अलवर. पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के दिशा निर्देश पर अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्कीम 2 में इजी डे के पास जो पार्क है, वहां एक व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जब इस आरोपी से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि विभिन्न थानों में अवैध हथियार के कई मामले दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें- डूंगरपुर में कैसे उपद्रव मचा रहे प्रदर्शनकारी, देखें ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट
पुलिस ने बताया कि इस से पूछताछ की जा रही है कि यह पिस्टल कहां लेकर जा रहा था. हालांकि अभी तक पूछताछ में किसी वारदात का खुलासा नहीं हुआ है. अलवर शहर के कोतवाली थाने के थाना अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि कल शाम शुक्रवार को मुखबीर के जरिए सूचना मिली की स्कीम 2 में पार्क के पास अवैध हथियार के साथ एक युवक घूम रहा है.
यह भी पढ़ें- जयपुर में दिनदहाड़े B.Sc की छात्रा को पहले चाकुओं से गोदा, फिर गोली मारकर की हत्या
इस सूचना के आधार पर खुद एसएचओ राजेश शर्मा और पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और उसे पकड़ लिया, जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास 315 बोर का अवैध देसी कट्टा बरामद हुआ. पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर देशी कट्टा जब्त कर लिया है. आरोपी देशी कट्टा कहां से लाया था और यह इस कट्टे से किस वारदात को अंजाम देने वाला था. इसके बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है. युवक का नाम जोगेंद्र सिंह जाति लबान सिख बताया गया है. यह स्कीम दो का रहने वाला है.