अलवर. शहर की अरावली विहार थाना पुलिस ने एटीएम हैकर को गिरफ्तार किया है. बता दें कि इस मामले में पहले भी एक लड़के को गिरफ्तार किया जा चुका है. पहले भी आरोपियों ने भरतपुर बस स्टैंड पर एटीएम हैक कर इस तरह से पैसे निकालने की वारदात को अंजाम दिया है. वहीं पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ जारी है.
पुलिस ने बताया कि ओम प्रकाश शर्मा निवासी कला कुआं ने 4 जुलाई को थाने पर रिपोर्ट दी कि वह अपने बेटे के साथ एटीएम से 20 हजार रुपये निकालने गया था. तभी एटीएम के अंदर दो युवक खड़े हुए थे. एटीएम में जैसे ही कार्ड लगाकर 20 हजार रुपये निकालने लगे तो पैसे नहीं निकले. उसके बाद वह वहां से वापस घर लौट आया था.
जब घर गए तो मोबाइल में मैसेज आया कि एटीएम से 20 हजार रुपये निकल गए हैं. उसके बाद जैसे ही दोबारा एटीएम पर आए तो दोनों युवक वहां से फरार हो गए थे. बैंक में जाकर ट्रांजैक्शन के बारे में जानकारी जुटाई गई तो बैंक कर्मियों ने बताया कि आप के खाते से एटीएम हैक की निकासी हुई है.
जिसके बाद उसने अरावली विहार थाने में मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद एटीएम के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की. इस मामले में एक टीम बनाकर युवकों की तलाशी की गई, तो कान्हा उर्फ विजेंद्र निवासी उच्चैन की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में पूर्व में अनुज कुमार निवासी उच्चैन को गिरफ्तार किया जा चुका है.
एटीएम हैकर विजेंद्र सिंह ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह एटीएम में जाकर एटीएम के बटन को हैक कर देता था. जिस पर पुलिस आरोपियों से पैसे बरामदगी का प्रयास कर रही है. लेकिन पुलिस द्वारा और गहनता से पूछने पर आरोपियों ने बताया कि एटीएम पर जाकर बटन को हैक कर देते हैं. जिससे पैसे विड्रॉल नहीं हो पाते हैं. उसके बाद जैसे ही लोग पैसे निकालने आते हैं तो पैसे एटीएम से नहीं निकलते. उसके बाद लोग जैसे ही एटीएम से चले जाते हैं. तो एटीएम मशीन के विड्रॉल बटन को रिफ्रेश कर पैसे निकाल लेते हैं.
बता दें कि पहले भी आरोपियों ने भरतपुर बस स्टैंड पर एटीएम हैक कर इस तरह से पैसे निकालने की वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.