भिवाड़ी (अलवर). तिजारा में एडीजे कोर्ट का सरकारी वकील बनकर परिवादी पीडिता के पुत्र की जमानत कराने की एवज में एसीबी की टीम ने आरोपी प्रमोद कुमार एडवोकेट को 9500 रूपये की रिश्वत के साथ कस्बे के पुराने बस स्टैंड से रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी के डीएसपी रविन्द्र सिह ने बताया परिवादी मीना देवी पत्नी सुरेश जागिड निवासी ततारपुर थाना खुशखेडा तहसील तिजारा ने 25 अप्रैल एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी.
रिपोर्ट के मुताबिक परिवादी के किशनगढ़ जेल में बंद बेटे की जमानत के लिए वकील प्रमोद कुमार ने 15 हजार रूपये की रिश्वत मांगी थी. परिवादी मीना देवी 5500 रूपये 26 अप्रैल को दे चुकी थी. इस प्रकरण को लेकर एसीबी ने 26 अप्रैल को सत्यापन कराया.
पढ़ें- सहकारी दुग्ध डेयरी ऑपरेटर 40 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
टीम ने योजना बनाकर जाल बिछा कर परिवादी को शेष 9500 हजार रूपये देकर कस्बे के पुराने बस स्टैंड पर भेजा. जहां आरोपी वकील पहले से ही मौजूद था. आरोपी ने शेष राशि लेकर अपने जेब में रखी.
इसके बाद वहां मौजूद टीम ने रिश्वतखोर वकील को रंगे हाथ पकड लिया और रूपये बरामद कर लिये. एसीबी के डीएसपी ने बताया जांच करने पर उक्त आरोपी वकील प्रमोद यादव सरकारी वकील नहीं है. जबकि वह महिला को झांसा देकर सरकारी वकील बनकर पैसे ऐंठ रहा था.