अलवर. जयपुर एसीबी द्वितीय की टीम ने अलवर के थानागाजी नगरपालिका में मंगलवार को कार्रवाई करते हुए नगर पालिका के अधिशासी अभियंता अरुण शर्मा व दलाल रमेश सैनी को दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी के अधिकारियों ने कहा कि एक ठेकेदार से 29 लाख रुपये के बिल पास करने की एवज में 14 प्रतिशत के हिसाब से चार लाख 31 हजार रुपये नगर पालिका के ईओ ने मांगे थे. ठेकेदार ने इस मामले की शिकायत एसीबी के अधिकारियों को दी.
ठेकेदार की शिकायत पर एसीबी की टीम ने मामले का सत्यापन करवाया. सत्यापन के दौरान (Jaipur ACB Team Action in Alwar) मामला सही पाया गया. दलाल व ईओ ने दो लाख रुपये रिश्वत की राशि एडवांस मांगी. ठेकेदार रिश्वत की राशि लेकर मंगलवार को नगर पालिका कार्यालय में पहुंचा. वहां दलाल रमेश चंद सैनी को पैसे दिए. उसके बाद ठेकेदार के इशारे पर वहां मौजूद एसीबी के कर्मचारियों ने रमेश चंद सैनी व ईओ अरुण शर्मा को गिरफ्तार कर लिया.
एसीबी के अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में कनिष्ठ अभियंता बोला राम सैनी को भी गिरफ्तार (ACB Action in Alwar) किया जाएगा. वो एक पेशी पर बाहर गए हुए थे. एक मामले में वो फरार चल रहे हैं. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी. एसीबी के अधिकारी ने कहा कि दोनों आरोपियों को अलवर के एसीबी विशेष न्यायालय में बुधवार को पेश किया जाएगा. दोनों से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं.
कनिष्ठ अभियंता की जल्द होगी गिरफ्तारी : एसीबी के अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में जल्द ही कनिष्ठ अभियंता की गिरफ्तारी होगी. वो किसी मामले को लेकर पेशी पर गए हुए थे. रिश्वत मामले में उनकी भी संदिग्ध ता सामने आई है. पैसे मांगने में उनका भी नाम है व सत्यापन में यह साबित हुआ है. वो पहले से एक मामले में फरार चल रहे हैं.