ETV Bharat / city

ACB Big Action : अलवर के थानागाजी में एसीबी की कार्रवाई, पटवारी को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा

एसीबी की टीम ने अलवर के थानागाजी में कार्रवाई करते हुए (ACB Action in Alwar) किशोरी ग्राम पंचायत के पटवारी को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. एसीबी की ओर से पटवारी को शनिवार को एसीबी विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ACB Action in Alwar
पटवारी को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा
author img

By

Published : Jun 24, 2022, 10:53 PM IST

अलवर. थानागाजी में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने बड़ी कार्रवाई को (ACB Big Action) अंजाम दिया है. एसीबी की टीम ने किशोरी ग्राम पंचायत के पटवारी को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पटवारी ने भूमि पैमाइश के नाम पर रिश्वत मांगी थी. परेशान किसान ने मामले की सूचना एसीबी की टीम को दी.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने थानागाजी के किशोरी ग्राम पंचायत में कार्रवाई करते हुए (Corruption in Rajasthan) पटवारी प्रकाश मीणा को ट्रैप किया है. एसीबी की टीम ने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि भूमि की पैमाइश करने की एवज में 60 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई थी.

एएसपी एसीबी विजय सिंह ने क्या कहा...

एसीबी के ASP विजय सिंह ने नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. देर शाम तक (Thanagazi ACB Action) एसीबी की टीम जांच पड़ताल करती रही. पटवारी से पूछताछ की गई. उसके ऑफिस का रिकॉर्ड भी जब्त किया गया है. उसके फोन व लैपटॉप से एसीबी को कई अहम जानकारियां मिली हैं.

पढ़ें : Bhilwara ACB in Action : पार्षद व पार्षद पति को 1 लाख 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पटवारी ने शिकायतकर्ता से 60 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. उसने मामले की सूचना एसीबी को दी. एसीबी की तरफ से मामले का सत्यापन कराया गया. सत्यापन के दौरान घटना सही पाई गई. इस दौरान 50 हजार रुपये देना तय हुआ. जिसके बाद पैसे लेकर शिकायतकर्ता को आरोपी के पास भेजा गया. शुक्रवार को पटवारी ने पैसे लिए जिसके बाद पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. एसीबी के अधिकारियों ने कहा कि पटवारी को शनिवार को एसीबी विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा.

अलवर. थानागाजी में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने बड़ी कार्रवाई को (ACB Big Action) अंजाम दिया है. एसीबी की टीम ने किशोरी ग्राम पंचायत के पटवारी को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पटवारी ने भूमि पैमाइश के नाम पर रिश्वत मांगी थी. परेशान किसान ने मामले की सूचना एसीबी की टीम को दी.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने थानागाजी के किशोरी ग्राम पंचायत में कार्रवाई करते हुए (Corruption in Rajasthan) पटवारी प्रकाश मीणा को ट्रैप किया है. एसीबी की टीम ने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि भूमि की पैमाइश करने की एवज में 60 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई थी.

एएसपी एसीबी विजय सिंह ने क्या कहा...

एसीबी के ASP विजय सिंह ने नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. देर शाम तक (Thanagazi ACB Action) एसीबी की टीम जांच पड़ताल करती रही. पटवारी से पूछताछ की गई. उसके ऑफिस का रिकॉर्ड भी जब्त किया गया है. उसके फोन व लैपटॉप से एसीबी को कई अहम जानकारियां मिली हैं.

पढ़ें : Bhilwara ACB in Action : पार्षद व पार्षद पति को 1 लाख 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पटवारी ने शिकायतकर्ता से 60 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. उसने मामले की सूचना एसीबी को दी. एसीबी की तरफ से मामले का सत्यापन कराया गया. सत्यापन के दौरान घटना सही पाई गई. इस दौरान 50 हजार रुपये देना तय हुआ. जिसके बाद पैसे लेकर शिकायतकर्ता को आरोपी के पास भेजा गया. शुक्रवार को पटवारी ने पैसे लिए जिसके बाद पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. एसीबी के अधिकारियों ने कहा कि पटवारी को शनिवार को एसीबी विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.