अलवर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अलवर प्रथम इकाई ने शुक्रवार को कार्रवाई की है. एसीबी ने (head constable arrested for taking bribe) अलवर के सदर थाना क्षेत्र स्थित बहादरपुर पुलिस चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल हरपाल सिंह को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. परिवादी की मदद करने के एवज में रिश्वत मांगी गई थी.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अलवर प्रथम इकाई को परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसके खिलाफ दर्ज मुकदमें में मदद करने की एवज में हरपाल सिंह हेड कांस्टेबल 6 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है. इस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस डॉ. विष्णुकान्त के सुपरवीजन में एसीबी की अलवर-प्रथम इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया. सत्यापन में मामला सही पाया गया. इस पर परिवादी को रिश्वत की राशि लेकर हेड कांस्टेबल के पास भेजा गया. शुक्रवार को जैसे ही परिवादी ने हेड कांस्टेबल को रिश्वत की राशि दी.
पढ़ेंः कोटा एसीबी ने एएसआई को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा
उसके बाद पुलिस निरीक्षक प्रेमचंद एवं उनकी टीम ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए हरपाल सिंह को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के निवास व अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है. साथ ही एसीबी की टीम पूछताछ में लगी है. एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि हेड कांस्टेबल ने बहादुरपुर चौकी के अंदर रिश्वत की राशि ली. कांस्टेबल एसीबी की कार्रवाई से बेखबर था. जैसे ही मौके पर एसीबी की टीम पहुंची तो कांस्टेबल चौकी की दीवार कूदकर बाहर की तरफ भागने लगा. इस दौरान एसीबी की टीम ने उसको दबोच लिया. हेड कांस्टेबल को अलवर के एसीबी विशेष न्यायालय में शनिवार को पेश किया जाएगा.