अलवर. राम जन्मभूमि पर राम मंदिर का भव्य निर्माण कार्य चल रहा है. लोग आगे आकर राम मंदिर निर्माण कार्य में अपना सहयोग दे रहे हैं. विश्व हिंदू परिषद व अन्य सभी संगठनों की तरफ से राम मंदिर के निर्माण के लिए राशि जुटाई जा रही है. इस बीच अलवर में एक अनूठा उदाहरण देखने को मिला है. अलवर के बानसूर के कराणा गांव के रहने वाले मेहराजुद्दीन खान ने खुद को भगवान राम का वंशज बताते हुए 11 हजार रुपए की राशि का चेक विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को दिया. साथ ही इस कार्य के लिए वो अपने अन्य साथ के लोगों से भी सहायता करने की अपील कर रहे हैं.
एक तरफ जहां हिंदू मुस्लिम के नाम पर देश में राजनीति होती है. नेता और पार्टियां धर्म के नाम पर लोगों को बांटने में लगी है, तो वहीं अलवर में सर्व धर्म सौहार्द का एक अनोखा मामला सामने आया है. राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण चल रहा है. राम मंदिर के लिए विश्व हिंदू परिषद की तरफ से चंदा जुटाया जा रहा है. इसके लिए अलवर सहित पूरे देश में कार्यालय खोले गए हैं.
विश्व हिंदू परिषद व उसके अधीन आने वाले सभी संगठन इस कार्य में गांव गांव जाकर लोगों की इच्छा शक्ति के अनुसार राशि जुटा रहे हैं. दूसरी तरफ लोग भी बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा ले रहे हैं. इच्छा अनुसार अपनी सहयोग राशि दान कर रहे हैं. अलवर में सर्वधर्म सौहार्द का एक अनूठा उदाहरण देखने को मिला है. इस्लाम धर्म को मानने वाले अलवर के बानसूर क्षेत्र के कराण गांव के रहने वाले मेहराजुद्दीन खान ने खुद को राम का वंशज बताते हुए अपने निजी जमा राशि से 11 हजार रुपए की राशि का चेक विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को दिया.
पढ़ें- भारत-पाक बॉर्डर पर 21 जनवरी से शुरू होगा ऑपरेशन 'सर्द हवा', सरहद पर बढ़ेगी नफरी
इसके अलावा अपने साथ काम करने वाले अन्य लोगों से भी मेहराजुद्दीन सहायता राशि देने के लिए उनको प्रोत्साहित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी भगवान राम के वंशज हैं. इसलिए सभी को आगे आकर इस कार्य में सहयोग करना चाहिए. मेहराजुद्दीन के इस कदम की सभी सराहना कर रहे हैं. अलवर जिले में बड़ी संख्या में इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग भी आगे आकर राम मंदिर के लिए खुलकर अपना सहयोग दे रहे हैं.