ETV Bharat / city

अलवर: मृतक के घर पहुंचा फर्जी पुलिसवाला, खुली पोल... ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले - SP Tejaswini Gautam

अलवर (Alwar) के एक गांव में पुलिसावले (Fake Policeman) के भेष में छुपे नशेड़ी को गांव वालों ने पहचान पुलिस के सुपुर्द कर दिया. नशे में धुत शख्स हत्या के एक मामले की तफ्तीश करने के बहाने पीड़ित पक्ष (Victim Family) के पास पहुंचा था. पुलिस (Alwar Police) उसे हिरासत में ले पूछताछ कर रही है.

alwar police
हत्या के बाद मृतक के घर पहुंचां फर्जी पुलिसवाला
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 7:50 AM IST

Updated : Sep 29, 2021, 9:56 AM IST

अलवर: अलवर (Alwar) के बारा भडकोल गांव 26 सितंबर की रात घर के बाहर सो रहे शख्स की हत्या कर दी गई थी. संदिग्ध नशे में धुत युवक इसी मामले को लेकर पीड़ित पक्ष से पूछताछ कर रहा था. वो फर्जी पुलिसकर्मी बनकर पीड़ित के घर पहुंचा था.

ये भी पढ़ें-अलवर में एक ही रात में दो लोगों की हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

क्या है पूरा मामला?

नशे में धुत शख्स मृतक जयराम के घर देर शाम पहुंचा. पुलिसवाले का दम भरते हुए उसने घरवालों से जवाबतलबी शुरू की. उनसे केस के गवाहों के बारे में जानकारी लेने लगा. वहां मौजूद लोगों को उसकी दशा देखकर शक हुआ.

मांगा I Card तो...

ग्रामीणों को शक हुआ तो उन्होंने संदिग्ध से पहचान पत्र (I Card) मांगा. उस शख्स को इसकी उम्मीद नहीं थी और अचानक पूछे गए सवाल से वो परेशान हो गया. उसने कोई जवाब नहीं दिया. संदिग्ध व्यवहार से गुस्साए मौजूद लोगों ने उसे बांधे पुलिस बुलाई.

ये भी पढ़ें-अलवरः बानसूर में लाखों रुपए की चोरी, सोना-चांदी के आभूषण लेकर चोर फरार

मौके पर पहुंचे आला अधिकारी

मामले की जानकारी मिलने के बाद एसपी ग्रामीण (Rural SP) व पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम खुद मौके पर पहुंची. पुलिस के दोनों आला अधिकारी राजगढ़ क्षेत्र में मौजूद थे व मामले की जांच पड़ताल कर रहे थे.

पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने कहा कि युवक का नाम रामनिवास मीणा है. वो रेणी क्षेत्र का रहने वाला है व नशे में था. उसके मेडिकल कराने संबंधित अन्य जरूरी कदम भी उठाए जा रहे हैं.

क्या हुआ था 26 सितम्बर की रात?

जिले के बारा भडकोल (Alwar Crime news) गांव में 26 सितंबर को घर के बाहर सो रहे जयराम की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद गांव में काफी हंगामा हुआ. आक्रोशित लोगों ने लक्ष्मणगढ़-मालखेड़ा मार्ग को जाम कर दिया था. मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा होने के बाद पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम (SP Tejaswini Gautam) खुद मौके पर पहुंची थीं.

अलवर: अलवर (Alwar) के बारा भडकोल गांव 26 सितंबर की रात घर के बाहर सो रहे शख्स की हत्या कर दी गई थी. संदिग्ध नशे में धुत युवक इसी मामले को लेकर पीड़ित पक्ष से पूछताछ कर रहा था. वो फर्जी पुलिसकर्मी बनकर पीड़ित के घर पहुंचा था.

ये भी पढ़ें-अलवर में एक ही रात में दो लोगों की हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

क्या है पूरा मामला?

नशे में धुत शख्स मृतक जयराम के घर देर शाम पहुंचा. पुलिसवाले का दम भरते हुए उसने घरवालों से जवाबतलबी शुरू की. उनसे केस के गवाहों के बारे में जानकारी लेने लगा. वहां मौजूद लोगों को उसकी दशा देखकर शक हुआ.

मांगा I Card तो...

ग्रामीणों को शक हुआ तो उन्होंने संदिग्ध से पहचान पत्र (I Card) मांगा. उस शख्स को इसकी उम्मीद नहीं थी और अचानक पूछे गए सवाल से वो परेशान हो गया. उसने कोई जवाब नहीं दिया. संदिग्ध व्यवहार से गुस्साए मौजूद लोगों ने उसे बांधे पुलिस बुलाई.

ये भी पढ़ें-अलवरः बानसूर में लाखों रुपए की चोरी, सोना-चांदी के आभूषण लेकर चोर फरार

मौके पर पहुंचे आला अधिकारी

मामले की जानकारी मिलने के बाद एसपी ग्रामीण (Rural SP) व पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम खुद मौके पर पहुंची. पुलिस के दोनों आला अधिकारी राजगढ़ क्षेत्र में मौजूद थे व मामले की जांच पड़ताल कर रहे थे.

पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने कहा कि युवक का नाम रामनिवास मीणा है. वो रेणी क्षेत्र का रहने वाला है व नशे में था. उसके मेडिकल कराने संबंधित अन्य जरूरी कदम भी उठाए जा रहे हैं.

क्या हुआ था 26 सितम्बर की रात?

जिले के बारा भडकोल (Alwar Crime news) गांव में 26 सितंबर को घर के बाहर सो रहे जयराम की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद गांव में काफी हंगामा हुआ. आक्रोशित लोगों ने लक्ष्मणगढ़-मालखेड़ा मार्ग को जाम कर दिया था. मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा होने के बाद पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम (SP Tejaswini Gautam) खुद मौके पर पहुंची थीं.

Last Updated : Sep 29, 2021, 9:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.