अलवर. शहर के एमआईए थाना अंतर्गत रहने वाली एक महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता और उसके पति ने शनिवार देर रात मामले की लिखित शिकायत महिला थाना पुलिस को दी. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया और आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
शहर के कठूमर का रहने वाला एक युवक अलवर के एमआईए औद्योगिक क्षेत्र में अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहता है. कुछ दिन पहले उसने एक व्यक्ति के यहां नौकरी ज्वाइन की थी. उसके बाद लगातार उसका मालिक आए दिन उसके घर आता था और उसे पैसे देने लगा.
जहां मालिक की नजर युवक की पत्नी पर थी. शनिवार को युवक घर से बाहर सामान लेने गया हुआ था. उसी दौरान मालिक घर में आया और महिला से पहले छेड़छाड़ की, उसके बाद जबरदस्ती की. मालिक ने महिला को जान से मारने की धमकी दी और उसके साथ दुष्कर्म किया. युवक जब घर आया तो महिला रोते हुए मिली. इस पर महिला ने पूरी घटना अपने पति को बताई. जिसके बाद दोनों लोग अलवर के महिला थाने में पहुंचे. इस पूरे मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी.
पढ़ें- नव निर्वाचित पालिकाध्यक्ष का पदभार ग्रहण समारोह आयोजित, खनन मंत्री ने कही ये बात
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के बाद उसकी डॉक्टरी जांच कराई और एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पीड़िता ने कहा आरोपी को सजा मिलनी चाहिए. एक सप्ताह पहले उसके पति ने नौकरी ज्वाइन की थी. पहले ही दिन से उसकी गलत नजर थी. आए दिन वो शराब के नशे में घर पर आता था और उसके पति को पैसे देता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए उसकी तलाश शुरू कर दी है.