अलवर. जिले में कार में आग लगने की घटना सामने आई है. दरअसल भिवाड़ी के यूआईटी थाना क्षेत्र स्थित बाबा मोहन राम की परिक्रमा मार्ग पर शनिवार को एक डस्टर कार में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई. कार में आग इतनी भयानक लगी कि वह गोले में तब्दील हो गई.
घटना की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी सहित फायर फाइटर्स मोके पर पहुंचे और कार में लगी आग पर काबू पाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार कार चालक अपनी डस्टर कार से चोपानकी औद्योगिक क्षेत्र से भिवाड़ी शहर की ओर आ रहा था. उस दौरान अचानक कार में धुआं उठा और देखते ही देखते कार में पूरी तरह से आग लग गई.
पढ़ें. जयपुर निगम का 80% हूपर में सेग्रीगेशन के लिए पार्टीशन, हकीकत 5 फीसदी से भी कम
कार चालक ने समय रहते सूझबूझ का परिचय देते हुए कूदकर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना पर कुछ देर बाद यूआईटी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया.जानकारी के अनुसार कार मालिक भिवाड़ी निवासी ही है जो किसी काम से चोपानकी की तरफ गया था. लौटते समय कार घटना का शिकार हो गई. राहत की बात है की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई.