अलवर. जिले में कोरोना के हालात बेकाबू हो रहे हैं. प्रतिदिन नए मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शनिवार को कोरोना के 891 मरीज सामने आए, जबकि 5 लोगों की मौत होने की सूचना मिली है. इससे पहले 21 अप्रैल को जिले में 915 कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. लगातार बढ़ रही संख्या से साफ है कि आने वाला समय सभी को परेशान कर सकता है. निजी व सरकारी हॉस्पिटल में बेड फुल होने लगे हैं. मरीजों को दवा व इंजेक्शन भी नहीं मिल रहे हैं.
अलवर में अब कोरोना के एक्टिव केस 6 हजार 415 हो चुके हैं. प्रतिदिन एक्टिस केस तेजी से बढ़ रहे हैं. जबकि रिकवरी दर घटी है. शनिवार को 891 नए मरीजों के मुकाबले केवल 279 मरीज रिकवर हुए हैं. यही नहीं मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. अलवर में शनिवार को प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट में पांच लोगों की मौत की जानकारी दी गई. चिंताजनक बात यह है कि पांच में से तिजारा की 33 वर्षीय महिला और टपूकड़ा के 35 साल के व्यक्ति के अलावा चार जनों की उम्र 45 साल से कम हैं. अलवर के निवासी 42 साल के व्यक्ति की मौत हुई है. राजगढ़ के निवासी 78 साल के बुजुर्ग की मौत हुई है.
पढ़ें- कोरोना बरपा रहा कहर, 3 दिन में दो बहनों की गई जान
24 घंटे की रिपोर्ट पर एक नजर
अलवर शहर में 346, तिजारा में 102, भिवाड़ी में 87, थानागाजी में 68, रामगढ़ व बहरोड़ में 59- 59, कोटकासिम में 40, रैणी में 30, मालाखेड़ा में 27, मुण्डावर में 19, राजगढ़ में 14, किशनगढ़बबास में 10 लक्ष्मणगढ़ में 9, खेडली व बानसूर में 8- 8 व शाहजहांपुर में 5 लोग पॉजिटिव मिले.
अलवर के हालात पर एक नजर
- जिले में कोरोना के कुल मरीज 30425
- अब तक डिस्चार्ज हुए मरीज 23911
- जिला हॉस्पिटल में भर्ती मरीज 568
- जिले में ऑक्सीजन सपोर्ट- 330
- जिले में कुल 83 मरीज आईसीयू में है
- जिले में 35 मरीज वेंटिलेटर पर है
- जिले में 5847 मरीज होम क्वारंटाइन
- जिले में अब तक हुई मौत 99
- जिले में कुल एक्टिव केस 6415