ETV Bharat / city

अलवर में 891 नए कोरोना मरीज मिले, एक्टिव मरीजों की संख्या 6 हजार पार - अलवर कोरोना न्यूज

अलवर जिले में शनिवार को 891 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं और 5 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 6415 हो गई है.

corona death in alwar, corona patient in alwar
अलवर में 891 नए कोरोना मरीज मिले
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 2:01 PM IST

अलवर. जिले में कोरोना के हालात बेकाबू हो रहे हैं. प्रतिदिन नए मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शनिवार को कोरोना के 891 मरीज सामने आए, जबकि 5 लोगों की मौत होने की सूचना मिली है. इससे पहले 21 अप्रैल को जिले में 915 कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. लगातार बढ़ रही संख्या से साफ है कि आने वाला समय सभी को परेशान कर सकता है. निजी व सरकारी हॉस्पिटल में बेड फुल होने लगे हैं. मरीजों को दवा व इंजेक्शन भी नहीं मिल रहे हैं.

अलवर में 891 नए कोरोना मरीज मिले

अलवर में अब कोरोना के एक्टिव केस 6 हजार 415 हो चुके हैं. प्रतिदिन एक्टिस केस तेजी से बढ़ रहे हैं. जबकि रिकवरी दर घटी है. शनिवार को 891 नए मरीजों के मुकाबले केवल 279 मरीज रिकवर हुए हैं. यही नहीं मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. अलवर में शनिवार को प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट में पांच लोगों की मौत की जानकारी दी गई. चिंताजनक बात यह है कि पांच में से तिजारा की 33 वर्षीय महिला और टपूकड़ा के 35 साल के व्यक्ति के अलावा चार जनों की उम्र 45 साल से कम हैं. अलवर के निवासी 42 साल के व्यक्ति की मौत हुई है. राजगढ़ के निवासी 78 साल के बुजुर्ग की मौत हुई है.

पढ़ें- कोरोना बरपा रहा कहर, 3 दिन में दो बहनों की गई जान

24 घंटे की रिपोर्ट पर एक नजर

अलवर शहर में 346, तिजारा में 102, भिवाड़ी में 87, थानागाजी में 68, रामगढ़ व बहरोड़ में 59- 59, कोटकासिम में 40, रैणी में 30, मालाखेड़ा में 27, मुण्डावर में 19, राजगढ़ में 14, किशनगढ़बबास में 10 लक्ष्मणगढ़ में 9, खेडली व बानसूर में 8- 8 व शाहजहांपुर में 5 लोग पॉजिटिव मिले.

अलवर के हालात पर एक नजर

  • जिले में कोरोना के कुल मरीज 30425
  • अब तक डिस्चार्ज हुए मरीज 23911
  • जिला हॉस्पिटल में भर्ती मरीज 568
  • जिले में ऑक्सीजन सपोर्ट- 330
  • जिले में कुल 83 मरीज आईसीयू में है
  • जिले में 35 मरीज वेंटिलेटर पर है
  • जिले में 5847 मरीज होम क्वारंटाइन
  • जिले में अब तक हुई मौत 99
  • जिले में कुल एक्टिव केस 6415

अलवर. जिले में कोरोना के हालात बेकाबू हो रहे हैं. प्रतिदिन नए मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शनिवार को कोरोना के 891 मरीज सामने आए, जबकि 5 लोगों की मौत होने की सूचना मिली है. इससे पहले 21 अप्रैल को जिले में 915 कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. लगातार बढ़ रही संख्या से साफ है कि आने वाला समय सभी को परेशान कर सकता है. निजी व सरकारी हॉस्पिटल में बेड फुल होने लगे हैं. मरीजों को दवा व इंजेक्शन भी नहीं मिल रहे हैं.

अलवर में 891 नए कोरोना मरीज मिले

अलवर में अब कोरोना के एक्टिव केस 6 हजार 415 हो चुके हैं. प्रतिदिन एक्टिस केस तेजी से बढ़ रहे हैं. जबकि रिकवरी दर घटी है. शनिवार को 891 नए मरीजों के मुकाबले केवल 279 मरीज रिकवर हुए हैं. यही नहीं मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. अलवर में शनिवार को प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट में पांच लोगों की मौत की जानकारी दी गई. चिंताजनक बात यह है कि पांच में से तिजारा की 33 वर्षीय महिला और टपूकड़ा के 35 साल के व्यक्ति के अलावा चार जनों की उम्र 45 साल से कम हैं. अलवर के निवासी 42 साल के व्यक्ति की मौत हुई है. राजगढ़ के निवासी 78 साल के बुजुर्ग की मौत हुई है.

पढ़ें- कोरोना बरपा रहा कहर, 3 दिन में दो बहनों की गई जान

24 घंटे की रिपोर्ट पर एक नजर

अलवर शहर में 346, तिजारा में 102, भिवाड़ी में 87, थानागाजी में 68, रामगढ़ व बहरोड़ में 59- 59, कोटकासिम में 40, रैणी में 30, मालाखेड़ा में 27, मुण्डावर में 19, राजगढ़ में 14, किशनगढ़बबास में 10 लक्ष्मणगढ़ में 9, खेडली व बानसूर में 8- 8 व शाहजहांपुर में 5 लोग पॉजिटिव मिले.

अलवर के हालात पर एक नजर

  • जिले में कोरोना के कुल मरीज 30425
  • अब तक डिस्चार्ज हुए मरीज 23911
  • जिला हॉस्पिटल में भर्ती मरीज 568
  • जिले में ऑक्सीजन सपोर्ट- 330
  • जिले में कुल 83 मरीज आईसीयू में है
  • जिले में 35 मरीज वेंटिलेटर पर है
  • जिले में 5847 मरीज होम क्वारंटाइन
  • जिले में अब तक हुई मौत 99
  • जिले में कुल एक्टिव केस 6415
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.