ETV Bharat / city

दहेज के दर्द की 'दास्तान' : पिता पुलिस को लेकर बेटी के ससुराल पहुंचा...7 माह की गर्भवती बेटी मृत मिली, दहेज हत्या का मामला दर्ज

गोविंदगढ़ थाने में थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज हुआ है. मृतका अतिमन 7 माह की गर्भवती थी. ससुराल में उसकी संदिग्ध हालात में मौत हुई. परिजनों ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है.

author img

By

Published : Jul 14, 2021, 3:38 PM IST

Updated : Jul 14, 2021, 4:19 PM IST

दहेज के दर्द की 'दास्तान'
दहेज के दर्द की 'दास्तान'

अलवर. गोविंदगढ़ थाने में थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज हुआ है. मृतका 7 माह की गर्भवती थी. पीहर पक्ष को उसकी मौत की सूचना मिली. संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद परिजन सकते में आ गए. उन्होंने थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है.

परिजनों का कहना है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल के लोगों ने 6 महीने पहले छोटी बहन को उसके पति से तलाक दिला दिया था. फिलहाल अतिमन का गोविंदगढ़ सीएचसी में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है.

दहेज हत्या का मामला दर्ज

गोविन्दगढ़ कस्बे के पास भैसड़ावत गांव में अतिमन और उसकी छोटी बहन सुविना की शादी 2016 में एक ही परिवार में हुई थी. तब डेढ़ लाख रुपए और मोटरसाइकिल दहेज में दी थी. लेकिन 6 महीने पहले ससुराल के लोगों ने मृतका अतिमन की छोटी बहन सुविना को घर से निकाल दिया और दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर तलाक भी दे दिया.

इसके बाद से बड़ी बहन अतिमन का मन खराब रहता था. उसे भी ससुराल के लोग दहेज के लिए परेशान करने लगे. अतिमन के भाई ने बताया कि हम लोग मेहनत-मजदूरी करने वाले लोग हैं. पहले ही बहुत कुछ खर्च कर चुके थे. ऐसे में दहेज की मांग पूरी नहीं कर पाए. अतिमन को ससुराल वाले टॉर्चर करते रहे. वह 7 माह की गर्भवती थी.

पढ़ें- Third Wave आ नहीं रही, हम लापरवाही कर के बुला रहे हैं - CM अशोक गहलोत

तीन-चार दिन पहले दहेज की मांग करते हुए अतिमन के साथ भी मारपीट की गई. अतिमन ने मारपीट की सूचना अपने माता-पिता को दी. माता-पिता बेटी से मिलने ससुराल पहुंचे तो ससुराल जनों ने उनसे नहीं मिलने दिया और घर से भगा दिया. उनकी बेटी के साथ उनके सामने ही मारपीट भी की गई. इससे परेशान पिता गोविंदगढ़ थाने गए और पुलिस को लेकर अतिमन के ससुराल पहुंचे तो बेटी मृत अवस्था में मिली.

अलवर डीएसपी ओमप्रकाश मीणा का कहना है कि पहली नजर में मामला सुसाइड का लग रहा है. लेकिन चूंकि परिजनों ने दहेज हत्या का माला दर्ज कराया है, इस लिहाज से सभी एंगल से जांच की जा रही है. पुलिस मृतका अतिमन का शव गोविंदगढ़ सीएससी में देर रात लेकर आई थी, बुधवार सुबह पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. इस संबंध में गोविंदगढ़ थाने में इरफान, इरशाद, निजरबी, फखरुद्दीन, महमूद, इकबाल और दीनू मजीद के खिलाफ दहेज हत्या और गर्भ में पल रहे नवजात की हत्या को लेकर मामला दर्ज कराया गया है.

अलवर. गोविंदगढ़ थाने में थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज हुआ है. मृतका 7 माह की गर्भवती थी. पीहर पक्ष को उसकी मौत की सूचना मिली. संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद परिजन सकते में आ गए. उन्होंने थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है.

परिजनों का कहना है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल के लोगों ने 6 महीने पहले छोटी बहन को उसके पति से तलाक दिला दिया था. फिलहाल अतिमन का गोविंदगढ़ सीएचसी में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है.

दहेज हत्या का मामला दर्ज

गोविन्दगढ़ कस्बे के पास भैसड़ावत गांव में अतिमन और उसकी छोटी बहन सुविना की शादी 2016 में एक ही परिवार में हुई थी. तब डेढ़ लाख रुपए और मोटरसाइकिल दहेज में दी थी. लेकिन 6 महीने पहले ससुराल के लोगों ने मृतका अतिमन की छोटी बहन सुविना को घर से निकाल दिया और दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर तलाक भी दे दिया.

इसके बाद से बड़ी बहन अतिमन का मन खराब रहता था. उसे भी ससुराल के लोग दहेज के लिए परेशान करने लगे. अतिमन के भाई ने बताया कि हम लोग मेहनत-मजदूरी करने वाले लोग हैं. पहले ही बहुत कुछ खर्च कर चुके थे. ऐसे में दहेज की मांग पूरी नहीं कर पाए. अतिमन को ससुराल वाले टॉर्चर करते रहे. वह 7 माह की गर्भवती थी.

पढ़ें- Third Wave आ नहीं रही, हम लापरवाही कर के बुला रहे हैं - CM अशोक गहलोत

तीन-चार दिन पहले दहेज की मांग करते हुए अतिमन के साथ भी मारपीट की गई. अतिमन ने मारपीट की सूचना अपने माता-पिता को दी. माता-पिता बेटी से मिलने ससुराल पहुंचे तो ससुराल जनों ने उनसे नहीं मिलने दिया और घर से भगा दिया. उनकी बेटी के साथ उनके सामने ही मारपीट भी की गई. इससे परेशान पिता गोविंदगढ़ थाने गए और पुलिस को लेकर अतिमन के ससुराल पहुंचे तो बेटी मृत अवस्था में मिली.

अलवर डीएसपी ओमप्रकाश मीणा का कहना है कि पहली नजर में मामला सुसाइड का लग रहा है. लेकिन चूंकि परिजनों ने दहेज हत्या का माला दर्ज कराया है, इस लिहाज से सभी एंगल से जांच की जा रही है. पुलिस मृतका अतिमन का शव गोविंदगढ़ सीएससी में देर रात लेकर आई थी, बुधवार सुबह पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. इस संबंध में गोविंदगढ़ थाने में इरफान, इरशाद, निजरबी, फखरुद्दीन, महमूद, इकबाल और दीनू मजीद के खिलाफ दहेज हत्या और गर्भ में पल रहे नवजात की हत्या को लेकर मामला दर्ज कराया गया है.

Last Updated : Jul 14, 2021, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.